तो इसलिए रोज रोज टीवी पर आती है अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम

लोगों के दिमाग में एक सवाल तो कई बार उठता होगा कि आखिर अमिताभ बच्चन की फिल्म सूर्यवंशम टीवी पर हर रोज कई दिखाई जाती है। इस टॉपिक पर और इस सवाल पर कई लोगों की अपनी अपनी राय और जवाब है। सिर्फ इतना ही नहीं ये फिल्म हर रोज आती जिसकी वजह से अब तक कई सारे मीम्स भी बन चुके है। जोक्स जो अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते है। सिर्फ इतना ही नहीं अमिताभ बच्चन की सूर्यवंशम टीवी पर सबसे ज्यादा दिखाई जाने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी कायम कर चुकी है। तो आइए आज हम आपको इस सवाल का जवाब बता ही देते हैं। बता दें कि ये 21 मई 1999 को यह ऐतिहासिक फिल्म रिलीज हुई थी। अब यहां सवाल ये उठता है कि आखिर ये फिल्म टीवी पर बार बार क्यों आती है। हम आपको बता दें कि इस सवाल का जवाब अब मिल गया है। इसका कारण सुनकर आप हैरान हो जाएंगे। सेट मैक्स चैनल ने फिल्म के 100 साल के राइट्स खरीदे लिए थे। यह फिल्म 21 मई 1999 में रिलीज हुई थी और इसी साल मैक्स चैनल भी लॉन्च हुआ था। चैनल के मालिकों ने इसको यादगार बनाने के लिए सूर्यवंशम के 100 साल के राइट्स खरीद लिये थे। यही कारण है कि फिल्म बार बार आती है। कई दर्शक तक इस फिल्म को इतनी बार देख चुके हैं कि इसका हर एक डायलॉग और किरदार रट गया है। वहीं कुछ लोग इसे बोर हो चुके है। अगर हम फिल्म की बात करें तो इसमे मुख्य किरदार के रूप में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर नजर आए थे। ये फिल्म अपने समय की सबसे चर्चित है। इसकी कहानी को काफी पसंद किया गया था लेकिन अब इसको टीवी पर इतनी बार दिखाया जा चुका है कि अब लोग इससे बोर हो चुके है। अब जब चैनल ने 100 साल के लिए राइट्स खरीदे हैं तो मतलब तय है कि अभी आप इस फिल्म को झेलने के लिए और तैयार रहें।

अन्य समाचार