तमाम शूटिंग स्थगित होने के चलते अभिनेत्री तापसी पन्नू के चार प्रोजेक्ट्स अधर में अटक गए हैं। तापसी अपनी फिल्मों को लेकर थोड़ी फिक्रमंद भी हैं। हो भी क्यों ना, साल की शुरुआत में फिल्म 'थप्पड़' की शूटिंग के दौरान तापसी यह कहते हुए नहीं थक रही थीं कि इस साल दर्शकों को उनका एक नया रूप नजर आएगा। लॉकडाउन से पूर्व वह लगातार अपनी शूटिंग में व्यस्त भी थीं। अप्रैल महीने में उन्हें जहां 'रश्मि रॉकेट' की शूटिंग करनी थीं तो वहीं गर्मी का मौसम जर्मनी की थ्रिलर फिल्म 'रन लोला रन' (1998) का आधिकारिक रूपांतरण फिल्म 'लूप लपेटा' के नाम होने वाला था लेकिन मौजूदा हालात में सभी शेड्यूल धरे के धरे रह गए।
इस बारे में बात करते हुए तापसी कहती हैं, 'लूट लपेटा' का शूट गोवा और मुंबई में होना था। हमने फिल्म के सभी बाहर के शूट्स को मानसून से पहले खत्म करने की योजना बनाई थी। वहीं इनडोर शूट्स को मानसून के दौरान शूट करना था। अब जब हालात सामान्य होंगे हमें सभी प्रोजेक्ट्स पर शुरू से काम शुरू करना होगा।'
लॉकडाउन के दौरान जहां कलाकार इन दिनों घर में रहते हुए किताबें पढ़ रहे हैं, खाना बना रहे हैं और घर की सफाई से लेकर दूसरे कामों में व्यस्त हैं। वहीं तापसी इन दिनों वीडियो कॉल्स के जरिए स्क्रिप्ट नरेशन ले रही हैं। इस बारे में तापसी बताती हैं, 'बीते दिनों मैंने एक स्क्रिप्ट सुनी जो मुझे पसंद आई इसलिए इस फिल्म को भी मैं डेट्स दूंगी। इसके अलावा मैं हर दिन व्यायाम कर रही हूं नहीं तो बाद में फिटनेस स्तर को पाना मुश्किल हो जाएगा जो कि फिल्म 'रश्मि रॉकेट' और 'शाबाश मिट्ठू' के लिए बहुत आवश्यक है। मैं और मेरे ट्रेनर संपर्क में हैं।'
वहीं जहां एक तरफ कई कलाकारों को यह अकेलापन कचोट रहा है वहीं तापसी कहती हैं कि उनके लिए यहा मौका होता है कि वह इस दौरान खुद पर काम कर सकें और अपनी स्किल्स को बेहतर बनाने में समय व्यतीत करें। इस बारे में तापसी ने बताया, 'मैं करीब 10 सालों तक अकेले रही हूं और अब भी रह रही हूं। मुझे यह तक नहीं पता था कि चाय कैसे बनाते हैं लेकिन अब मैं एक्सपर्ट हो गई हूं। अपनी बहन के जन्मदिन के अवसर पर मैंने बिरयानी और गार्लिक प्रॉन्स बनाए थे।'
तापसी के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू', धावक के तौर पर फिल्म 'रश्मि रॉकेट', विक्रांत मैसी के साथ फिल्म 'हसीन दिलरूबा' और जर्मन फिल्म 'रन लोला रन' के हिंदी रूपांतरण 'लूप लपेटा' में नजर आएंगी।