अपने वक्त की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मौसमी चटर्जी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। 70 के दशक में मौसमी सबसे ज्यादा पैसे लेने वाली अभिनेत्रियों में छठा स्थान रखती थीं। मौसमी ने एक के बाद एक कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का हुनर दिखाया और सभी का दिल जीता। मौसमी के जन्मदिन पर आपको बताते हैं अभिनेत्री के बारे में कुछ बातें।
16 साल में मौसम चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत बांग्ला फिल्म 'बालिका बधु' से की थी। इसके बाद मौसमी पहली बार हिंदी फिल्म 'अनुराग' में साल 1972 में नजर आईं थीं। मौसमी का जन्म कोलकाता में हुआ और वो वहीं पली बढ़ीं। मौसमी की हिट लिस्ट में 'अंगूर', 'मंजिल' और 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी फिल्में शामिल हैं।
मौसमी ने अपने वक्त के सभी सुपरस्टार्स के साथ भी काम किया था, उनकी इस लिस्ट में राजेश खन्ना, शशि कपूर, ऋषि कपूर, जितेंद्र, संजीव कुमार, विनोद मेहरा और अमिताभ बच्चन जैसे बेहतरीन कलाकार शामिल रहे। मौसमी के बारे में कहा जाता था कि वो बिना ग्लिसरीन के ही रो पड़ती थी।
बिना ग्लिसरीन के ही रो पड़ने के सवाल पर एक बार मौसमी ने बातचीत में कहा था, 'हां ये सच है। ये भी ऊपरवाले का दिया हुआ एक वरदान है। जब किसी दृश्य में मुझे रोना होता था तो मैं सोचती थी कि ये मेरे साथ सच में हो रहा है और मैं रो पड़ती थी।'
फैन फॉलोइंग पर मौसमी ने कहा था, 'मुझे कभी भी मेरे फैंस से कोई बुरा बर्ताव देखने को नहीं मिला। मैं जहां भी गई लोगों ने मुझे बहुत प्यार दिया, मेरा बहुत सम्मान किया। मैं समझती हूं कि मैंने जितने भी किरदार निभाए वो सब बड़े घरेलू थे और इसी वजह से मुझे लोगों से काफी प्यार मिलता था। सही बताऊं तो मैंने बहुत जल्दी काफी गंभीर किरदार निभाने शुरू कर दिए क्योंकि मुझे एक्सपोज करना पसंद नहीं था।'