बाइस्कोप: दो फ्लॉप एक्टर्स को बना दिया सुपरस्टार, जानिए सातवीं सालगिरह पर 'आशिकी 2' के दिलचस्प किस्से

भारत में म्यूजिकल फिल्मों का चलन बहुत कम है। गूगल की नजरों में भी पिछले 20 साल की भारत की टॉप 3 म्यूजिकल फिल्मों में आशिकी 2, रॉकस्टार और गली बॉय ही हैं। इसलिए आज हमने बाइस्कोप में आपके लिए चुनी है भारत की टॉप म्यूजिकल फिल्म 'आशिकी 2'। यह फिल्म 2013 में 26 अप्रैल को रिलीज हुई। और, इसे देखने के बाद मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट ने फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी से कहा था, 'अब तू इससे बेहतर फिल्म कभी नहीं बना पाएगा।' उनका ये कहना मोहित के आशीर्वाद साबित हुआ या श्राप आइए जानने की कोशिश करते हैं।

हॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता ब्रैडली कूपर ने 2018 में बतौर निर्देशक एक फिल्म बनाई, 'ए स्टार इज बोर्न'। इसे देखकर लगा कि ऐसी फिल्म तो हिंदी फिल्मों के निर्देशक मोहित सूरी साल 2013 में 'आशिकी 2' के रूप में पहले ही बना चुके हैं। लेकिन सच ये है कि ब्रैडली कूपर और मोहित सूरी दोनों की ही फिल्में 1954 में आई जॉर्ज कुकोर की फिल्म 'ए स्टार इज बोर्न' से प्रेरित हैं। कहने को ये महेश भट्ट के निर्देशन में साल 1990 में आई फिल्म 'आशिकी' की सीक्वल है, जिसमें राहुल रॉय, अनु अग्रवाल और दीपक तिजोरी ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं, लेकिन दोनों फिल्मों की कहानी का एक दूसरे से कोई कनेक्शन नहीं है।
'आशिकी 2' का निर्देशन मोहित सूरी ने किया और आदित्य रॉय कपूर के साथ श्रद्धा कपूर ने इसमें मुख्य भूमिकाएं निभाईं। श्रद्धा कपूर इस फिल्म से पहले अमिताभ बच्चन और बेन किंग्सले की फिल्म 'तीन पत्ती' और 'लव का द एंड' में मुख्य भूमिकाएं निभा चुकी थीं। ये दोनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं। आदित्य रॉय कपूर भी सलमान खान और अजय देवगन की फिल्म 'लंदन ड्रीम्स' से फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके थे। इसके बाद वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'एक्शन रिप्ले' और ऋतिक रोशन की फिल्म 'गुजारिश' में भी नजर आए। आदित्य की भी ये तीनों ही फिल्में फ्लॉप रहीं। एक तरह से देखा जाए तो श्रद्धा और आदित्य दोनों के लिए ही मोहित सूरी की यह फिल्म शुरुआती सफलता के रूप में उभरी।
फिल्म आशिकी 2 की कहानी है मशहूर कलाकार राहुल की। उसे शोहरत से ज्यादा शराब और प्यार की भूख है। इसी चक्कर में राहुल बदनाम हो जाता है। एक दिन वह आरोही से मिलता है और उससे प्यार करने लगता है। आरोही का सपना है कि वह एक दिन एक बहुत बड़ी गायिका बने। आरोही के इस सपने को पूरा करने में राहुल उसकी पूरी मदद करता है। जब आरोही की पूछ म्यूजिक इंडस्ट्री में राहुल से ज्यादा हो जाती है तो कहीं ना कहीं राहुल को यह बात खटकने लगती है। आगे की कहानी बहुत भावुक है। उसे देखकर आपका दिल जरूर भर आएगा।
यह फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है। फिल्म के संगीत निर्देशक रहे अंकित तिवारी, मिथुन और जीत गांगुली। इसके लिए इन्हें बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर के फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा गया। फिल्म के 10 गीतों में से छह गीत आज के समय के कुमार सानू कहे जाने वाले अरिजीत सिंह ने गाए हैं। अरिजीत की आवाज में इस फिल्म के लगभग सभी गाने सुपरहिट हुए। 'तुम ही हो' के लिए उन्हें बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल के फिल्मफेयर अवार्ड से नवाजा गया।
फिल्म में आदित्य रॉय कपूर एक पियक्कड़ नौजवान के रूप में नजर आए। फिल्म में तो बेवड़े का किरदार करना जरूरी था क्योंकि वही किरदार की मांग थी। लेकिन, इस किरदार को निभाने के लिए एक दिन पीकर ही सेट पर पहुंच गए। उन्होंने सोचा कि अगर वह सच में पीकर काम करेंगे तो शायद इस किरदार को और बेहतर तरीके से निभा पाएंगे। लेकिन हुआ इसका उल्टा ही। जब वह नशे में धुत होकर सेट पर पहुंचे तो शूटिंग तो नहीं हुई, बल्कि पैकअप करना पड़ गया। कुछ लोग तो यहां तक बताते हैं कि इस फिल्म को करने के बाद आदित्य जब किसी फंक्शन और इवेंट में जाते थे तो उन्हें सबसे पहले शराब ही ऑफर की जाती थी।
आदित्य और श्रद्धा की यह पहली सौ करोड़ी हिट फिल्म बनी। मात्र 18 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 175 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। ये शानदार फिल्म और इसके सुपरहिट गीतों को आप यूट्यूब और सोनी लिव पर देख सकते हैं।
(बाइस्कोप अमर उजाला डिजिटल का दैनिक कॉलम है जिसमें हम उस दिन रिलीज हुई किसी पुरानी फिल्म के बारे में चर्चा करते हैं)

अन्य समाचार