कोरोना संक्रमण के बीच अब अक्षय कुमार उठा सकते हैं ये बड़ा कदम

खेल डेस्क। कोरोना वायरस के कारण इस समय दुनियाभर को प्रत्येक क्षेत्र में बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। भारत में खेल के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है।


अब उम्मीद की जा रही कि पीएम मोदी द्वारा तीन मई के बाद लॉकडाउन को समाप्त कर दिया जाएगा, इसके बाद भी सिनेमाघर बंद रहने के कारण फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान का सामना करना पड़ेगा। लॉकडाउन के कारण ही इस महीने रिलीज होने वाली फिल्में सिनेमाघरों में नहीं पहुंच पाई है। इस दौरान ऑनलाइन प्लेटफॉर्म ही फिल्मों के लिए अच्छा प्लेटफॉर्म साबित हो रहा है।
इसी के तहत अब अक्षय कुमार भी बड़ा कदम उठाते हुए अपनी फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब को थियेटर में रिलीज करने के बजाय ओटीटी प्लेटफॉर्म फर रिलीज कर सकते हैं।

एक रिपोर्ट की मानें तो अक्षय कुमार की इस फिल्म को मेकर्स डजनी के साथ ही हॉटस्टार पर रिलीज कर सकते हैं। खबरों के अनुसार, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर इस मामले में विचार कर रहे हैं। इससे पहले इरफान खान की अंग्रेजी मीडियम फिल्म को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा चुका है।

अन्य समाचार