रामानंद सागर ने रामायण के जामवंत को मार दिया था थप्पड़

रामानंद सागर की रामायण की शूटिंग के ऐसे तमाम दिलचस्प किस्से हैं जिन्हें सुनकर हम इस शो की पुरानी यादों में खो जाते हैं. इसके साथ ही शो में अभिनेता राजशेखर उपाध्याय ने जामवंद का किरदार निभाया था. वहीं भालुओं के राजा जामवंत का किरदार करने के लिए राजशेखर को हर वक्त भालू का मास्क पहने रहना होता था. उनका चेहरा बालों, आर्टिफिशियल लंबी नाक और मुकुट से तकरीबन पूरा छिपा रहता था.इसके साथ ही बाकी शरीर पर नकली बाल होते थे अतः राजशेखर ऐसा किरदार कर रहे होते थे जिसके लिए उन्हें कोई नहीं पहचानता.बावजूद इसके राजशेखर ने इस किरदार को पूरे मन से किया था और अपने किरदार की भूमिका को पर्दे पर जीवंत करने में कामयाब रहे. जामवंत के किरदार के अलावा राजशेखर ने इस शो में और भी कई छोटे बड़े रोल किए थे.

वहीं वह शो में अग्निदेव से लेकर संदेशवाहक तक बहुत कुछ बने थे. कम ही लोग ये बात जानते हैं कि राजशेखर और रामानंद सागर की पुरानी दोस्ती थी. इसके साथ ही दोनों एक दूसरे को तब से जानते थे जब रामायण का आइडिया भी दिमाग में नहीं कौंधा था.राजशेखर ने विक्रम बेताल में काम किया था. वहीं राजशेखर एस्ट्रोलॉजर भी थे और रामानंद सागर को बताया था कि उन पर शनि की साढ़े साती चल रही है. उन्हें ताश खेलने का काफी शौक था और एक रोज जब रामानंद सागर अचानक राजशेखर के कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वो ताश खेल रहे हैं. राजशेखर ने एक इंटरव्यू में खुद ये बात बताई कि सागर साहब ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था. वहीं रामानंद सागर ने कहा कि आप इतने अच्छे इंसान हैं और आप यहां ये ताश खेल रहे हैं.
राजशेखर ने बताया कि उन्होंने उसी पल ताश के पत्ते फाड़ कर फेंक दिए थे और उसके बाद कभी भी ताश नहीं खेला. राजशेखर ने ये भी बताया कि जब नाराजगी मिटी तो रामानंद सागर ने पूछा कि कोई कहानी बताइए जिस पर काम किया जा सके. इसके साथ ही राजशेखर ने रामानंद सागर के यहां रखी रामायण की तरफ इशारा करके कहा कि इससे अच्छी कहानी क्या हो सकती है. इसमें एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस, ड्रामा, रोमांस सब कुछ तो है. राजशेखर कहते हैं कि इसके बाद रामानंद सागर को रामायण बनाने का आइडिया सूझा था.
बड़े पर्दे पर रामायण के राम बने थे लक्ष्मण, जीतेंद्र के साथ किया है काम
रामायण के राम सरकार से है नाराज, बताया क्या है कारण
ऑस्ट्रेलिया में फंसी ये टीवी एक्ट्रेस, बताया अपना दर्द

अन्य समाचार