आज नरेंद्र मोदी ने "मन की बात"कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण बातो का जिक्र किया तो सुनिए ?
इस समय देखा जाए तो पूरा भारत वर्ष कोरोना की महामारी से लड़ रहा है, संकट की इस घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को संबोधित किया, वह आज सुबह 11:00 बजे लाइव आए जिन्होंने कई प्रमुख बातें बताई।
1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि पूरी जनता कोरोना से लड़ाई लड़ रही हैं और उनके साथ शासन और प्रशासन मिलकर लड़ रहा है, गरीबी से लड़ाई लड़ी जा रही हैं, कोरोना से जीतने का तरीका कई लोग गली वाले गांव में जाकर उनकी सहायता के लिए उनको खाने से लेकर राशन की एक जरूरी चीजें देखें और पूरा देश एक लक्ष्य और दिशा के साथ चलता है।
2 नरेंद्र मोदी ने किसान भाइयों के लिए भी कहा कि करो ना माहवारी में इन्होंने रात दिन खेतों में मेहनत करी और सभी के लिए खाना पहुंचाया।
3 डॉक्टर और नर्स पर जो हमला हो रहा है उनके लिए इन्होंने और ताकि ना हो इसके लिए एक सख्त कानून भी बनाया गया।
4 "लाइफलाइन उड़ान" के नाम से एक अभियान चलाया गया जिसमें 300000 किलोमीटर की हवाई उड़ान भरी जा रही है जिसके जरिए 500 टन से अधिक मेडिकल सामग्री देश के सभी स्थानों तक पहुचायी गयी हैं।
5 आज अक्षय तृतीया के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र ने कहा कि सभी को धरती को अक्षय बनाने का संकल्प लेना है जबकि बिना वजह सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूंके, रमजान के पवित्र महीने के दौरान लॉक-डाउन का कड़ाई से पालन करना होगा ,रमजान में ज्यादा इबादत करें जिससे ईद से पहले ही कोरोना खत्म हो जाए और हम खुशी से यह त्यौहार बना पाए।
6 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2 गज दूरी काफी ज्यादा जरूरी है, इस वजह से कोई भी लापरवाही ना बरतें, कोई भी यह ना सोचे कि हमारे को कोरोना नहीं हो सकता और हमारे ऑफिस घरों तक यह नहीं आ सकता हैं।