लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क : लॉकडाउन में डॉक्टर कोरोना फाइटर्स की भूमिका निभा रहे हैं. अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की सुरक्षा के लिए डॉक्टर दिन रात ड्यूटी कर रहे हैं. लेकिन कुछ लोगों को डॉक्टर की ओर से किए जा रहे इस सरहानीय कार्य की भी कोई परवाह नहीं है और वे इन कोरोना फाइटर्स को धमकी दे रहे हैं. शनिवार को जिले के सीएस डॉक्टर यदुवंश कुमार शर्मा को फोन पर मारने की धमकी मिली है.
सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा धमकी के बाद से डरे-सहमे हैं. सिविल सर्जन को उनके मोबाइल पर किसी ने उस वक्त मारने-पीटने की धमकी दी जब वे डीडीसी के यहां मीटिंग में थे. मीडिया से बात करते हुए सिविल सर्जन ने कहा कि डीडीसी के चेंबर में बैठकर हमलोग किसी विषय पर चर्चा कर रहे थे.
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function yttRrGJqFXYXU(){var p = new YT.Player("div_tRrGJqFXYXU", {height: document.getElementById("div_tRrGJqFXYXU").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_tRrGJqFXYXU").offsetWidth,videoId: "tRrGJqFXYXU"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("yttRrGJqFXYXU");if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}
सीवान के सीएस डॉ.यदुवंश कुमार शर्मा ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वो डीडीसी के साथ मीटिंग में बैठे थे. तभी उनके सरकारी नंबर पर एक नंबर से कॉल आया. उन्होंने कॉल रिसीव कर कहा कि मैं मीटिंग में हूं. फोन करनेवाले ने पहले पुराने सिविल सर्जन का नाम लेते हुए कहा कि आप अशेष कुमार बोल रहे हैं. मैंने कहा कि वह बदल दिए गए हैं, हम नए आए हैं, अभी मीटिंग में हूं-इसलिए आपसे बात नहीं कर सकते. इतना कहनेभर की देरी थी कि फोन करनेवाले ने गाली-गलौज करते हुए मारने-पीटने की धमकी दी और फोन काट दिया.
function ytLqooXyPlJrE(){var p = new YT.Player("div_LqooXyPlJrE", {height: document.getElementById("div_LqooXyPlJrE").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_LqooXyPlJrE").offsetWidth,videoId: "LqooXyPlJrE"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytLqooXyPlJrE");
इस घटना के बाद सिविल सर्जन ने सदर एसडीओ संजीव कुमार से शिकायत की है. उन्होंने धमकी देनेवाले का मोबाइल नंबर भी एसडीओ को दिया है. इस संबंध में सिविल सर्जन ने थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.