अक्षय तृतीया को सूर्य उपासना करने से इन कुबेर से लेकर युधिष्ठिर की हुयी थी हर इच्छा पूरी

अनश्वर यानी सदा बना रहने वाला होता है अबकी बार सभी लोग सोच रहे होंगे कि लॉक डाउन के दौरान अक्षय तृतीया में किसकी उपासना की जाए कैसे भगवान सूर्य को प्रसन्न करें या कैसे मां लक्ष्मी प्रार्थना से माँ लक्ष्मी प्रसन्न होगी इन सभी प्रश्नों के बारे में आज हम आपको बताते हैं।

दिन की शुरुआत भगवान सूर्य के अर्ध्य अर्पण करके करें सूर्य देव का सम्मान आपको अपराजेय जीत दिलाता है आरोग्यता प्रदान करने वाले सूर्य देव की कृपा से सदैव निरोगी रहती है इसके साथ ही यदि गायत्री मंत्र का जाप किया जाए तो अत्यंत लाभकारी सिद्ध होता है मान्यता है कि इस दिन गायत्री मंत्र का जाप करने से सूर्य भगवान की कृपा होती है।
माता लक्ष्मी का ध्यान करें इसके लिए आप कनकधारा स्रोत सुने या फिर ध्यान करें अपनी सारी इच्छा को लिखे और मां लक्ष्मी के सामने रखें और यह एक बहुत ही कारगर उपाय है इससे मां लक्ष्मी मनोकामना पूरी करती है।
अक्षय तृतीया दान अवश्य करना चाहिए इस दिन प्यासे को जल पिलाने से बहुत पुण्य मिलता है जल से संबंधित दान का भी प्रावधान है या आज के समय में देखे तो पानी की बोतल ,वाटर फिल्टर एवं जल रखने वाले पात्र देने चाहिए इस दिन सूर्य देवता के सम्मान में ओम नमो भगवते रामचंद्राय का 108 बार जाप करें।
चंद्र देवता के सम्मान में ओम नमो भगवते वासुदेवाय का 108 बार जाप करें रामचरितमानस या भगवत गीता का पाठ करें इस दिन के बारे में कई मान्यताएं हैं कहते हैं इस दिन कुबेर को अपने धन की प्राप्ति हुई थी और मां लक्ष्मी के साथ धन और समृद्धि का संरक्षण बनने का सौभाग्य मिला था ,महाभारत में इसी दिन राजा युधिष्ठिर को भगवान सूर्य से अक्षय पात्र मिला था इस दिन निर्धन सुदामा अपने मित्र श्री कृष्ण से राजा बनने के बाद पहली बार मिलने गए थे।

अन्य समाचार