फिल्म 'लव कुश' में अरुण गोविल बने थे लक्ष्मण
रामायण के बाद खत्म हो गया था उनका करियर
नई दिल्ली : दूरदर्शन पर लौटे रामानन्द सागर के 'रामायण' ने उसमें राम का किरदार निभा रहे अरुण गोविल को एक बार फिर वही लोकप्रियता दिला दी है, जो सालों पहले थी। राम बनकर चर्चा में आए अरुण गोविल के बारे में अब तक कई बातें सामने आ चुकी हैं। लोग उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर उनकी प्रोफेशनल लाइफ तक कई राज अब जान चुके हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को यह पता होगा कि रामायण के इस राम ने कभी लक्ष्मण का भी किरदार निभाया था।
फिल्म 'लव कुश' में अरुण गोविल बने थे लक्ष्मण
जी हां, साल 1997 में आई फिल्म 'लव कुश' में अरुण गोविल ने लक्ष्मण का किरदार निभाया था। वी. मधुसूदन राव निर्देशित इस फिल्म में भगवान राम के किरदार में थे, सुपरस्टार जीतेंद्र। वहीं, जया प्रदा माता सीता के रोल में थीं। हालाँकि फिल्म में लक्ष्मण का रोल निभाने के बावजूद उनके इस कैरेक्टर की चर्चा काम ही हुई। दरअसल, 'लव कुश' फिल्म राम के वनवास के बाद की कहानी को दिखाता है। इसमें मुख्य भूमिका लव-कुश की है, जिस कारण अरुण गोविल को उतना स्क्रीन स्पेस नहीं मिल पाया था।
ं : केवट का किरदार निभाने आए थे 'रामभक्त', लेकिन बन गए 'रावण'
रामायण के बाद खत्म हो गया था उनका करियर
अरुण गोविल ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुडी कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने एक शो के दौरान यह भी बताया कि कैसे रामायण के बाद उनका करियर खत्म हो गया था। वो कहते हैं- 'रामायण के बाद मैंने कई सीरियल में काम किया, लेकिन मेरी राम वाली छवि लोगों के मन पर ऐसी हावी थी, कि मैं उस कैरेक्टर से कभी बाहर ही नहीं आ पाया। मुझे रामायण से पहले तो फिल्में मिलती थी, लेकिन बाद में नहीं मिली।'
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}var p; function ytmCj3i_OziKk(){p = new YT.Player("div_mCj3i_OziKk", {height: document.getElementById("div_mCj3i_OziKk").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_mCj3i_OziKk").offsetWidth,videoId: "mCj3i_OziKk",playerVars:{'autoplay':1,'loop':1,'mute':1}});onYTEmbedLoad(p)}ytOnLoadFn.push("ytmCj3i_OziKk");if(!window.ytVideoAutoPlayed)setTimeout(function () {autoPlayYtVideo(p);}, 2000);if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}
रामायण के लक्ष्मण सुनील लहरी हैं लोगों की पसंद
वैसे लक्ष्मण के रोल में सीरियल रामायण के एक्टर सुनील लहरी काफी पॉपुलर हैं। लोगों को उन्हें लक्ष्मण के रूप में देखना पसंद है। साल 1987 में आई रामानंद सागर की 'रामायण' दर्शकों के पसंदीदा सीरियल्स में से एक है। यही वजह है कि 'रामायण' के बाद राम और सीता पर बने कई फिल्म और सीरियल वो कमाल नहीं दिखा पाए, जो दूरदर्शन के रामायण ने कर दिखाई थी।
ं : खुशखबरी : 20 मई तक भारत में खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस, सिंगापुर यूनिवर्सिटी का दावा