आज की बड़ी खबर:त्रिपुरा के कोरोना मुक्त बनने के पीछे मुख्यमंत्री ने बताया ये कारन

त्रिपुरा देश का तीसरा ऐसा राज्य है जहां पर कोरोना से संक्रमित एक भी व्यक्ति नहीं है इसलिए गोवा मणिपुर ने खुद को को coivd `19 से मुक्त राज्य घोषित कर दिया है त्रिपुरा में पहला मामला 6 अप्रैल को गोमती जिले के उदयपुर शहर में सामने आया था।

महज 18 दिनों में इस राज्य ने खुद को किस तरह कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त किया यह आप त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव कुमार देव के साथ बातचीत में पता लगा सकते हैं जब उनसे पूछा गया कि त्रिपुरा मे कोरोना पॉजिटिव के 2 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद अब त्रिपुरा कोरोना से मुक्त होने वाला देश का दूसरा राज्य बन गया है आप हमें बताये कि इतनी जल्दी संभव कैसे हुआ।
इसके जवाब में उन्होंने कहा कि मां त्रिपुर सुंदरी के आशीर्वाद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिशा-निर्देशों को सही ढंग से जमीन पर पालन करने का यह परिणाम है त्रिपुरा उन अग्रणी राज्य में से एक हैं जिन्होंने समय रहते बचाव के कदम उठा लिए थे बेशक देश में कोरोना का पहला मामला केरल में 30 जनवरी को उजागर हुआ था मगर हमने राज्य में 26 जनवरी से ही एहतियात बरतना शुरू कर दिया था।
29 जनवरी 2020 से एयरपोर्ट और सर्वाधिक आवागमन वाले इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट को पर स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी 4 मार्च से हमने अगरतला रेलवे स्टेशन और 21 मार्च अंतर्राज्यीय बस अड्डे पर स्क्रीनिंग की शुरुआत कर दी थी 13 मार्च को हमें राज्य में एपिडेमिक डिजीज एक्ट लागू कर दिया था इसके अलावा विरोधी दलों के तमाम विरोध के बावजूद हमने 16 मार्च को राज्य में 144 धारा लागू कर दी थी।
इस पूरी कवायद के दौरान हमने राज्य वासियों की हित के लिए कड़े कदम लेने में संकोच नहीं किया और समय पर फैसले लिए 24 मार्च को देशव्यापी लॉक डाउन के ऐलान से 1 दिन पहले हमने 23 मार्च को राज्य में कर्फ्यू के साथ संपूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया था मैं धन्यवाद देता हूं राज्य की जनता और फ्रंट लाइन के रूप में कार्य करें डॉक्टर ,सहयोगी स्वास्थ्य कर्मी ,पुलिस, सफाई कर्मी,आशा वर्कर ,सर्विस कॉल में सेवा दे रहे सभी कर्मियों की जिनकी मेहनत और लगन से हम कोरोना मुक्त राज्य बन पाए।

अन्य समाचार