मुंबई. 'रजिया सुल्तान', 'क्या कसूर है अमला का?', सूर्यपुत्र कर्ण, 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' जैसे टीवी शोज में काम चुकी एक्ट्रेस ने एक दफा अपनी आपबीती सुनाई थी. लॉकडाउन के दिनों में ऐसी कई फ्लैशबैक कहानियां उमड़-घुमड़ के सामने आ रही हैं. टीवी एक्ट्रेस पंखुरी अवस्थी ने बताया था, ''मैं अपने फ्रेंड के साथ एक इवेंट पर गई थीं. मैंने शॉर्ट्स पहने हुए थे. तभी एक शख्स ने मुझे गलत तरीके से पैरों पर छुआ. मैंने उसे एक जोरदार तमाचा रसीद कर दिया. बेंगलुरु में मैं अपने दोस्तों के साथ थी और मैंने स्कर्ट पहन रखा था, तभी एक शख्स ने आकर मेरी जांघों को छूने का साहस किया और मैंने उसे खुद थप्पड़ मारा." अभिनेत्री ने कहा था कि अगर उनके साथ कोई छेड़खानी करता है तो वह चुप नहीं बैठ सकतीं. पंखुरी ने कहा था, "अगर मैं अपने अनुभव से कहूं तो भारत के सुरक्षित शहरों में से मुंबई एक है. मैं दिल्ली, चंडीगढ़, नोएडा और बंगलुरु में रही हूं और अन्य शहरों में भी गई हूं. मैं यह नहीं कहूंगी कि शहर महिलाओं के लिए सुरक्षित होते हैं."उन्होंने कहा कि जब वह दिल्ली में रहती थीं तो मेट्रो से कॉलेज जाती थीं और ऐसी कई घटनाएं होती थीं, जिन्हें वह कम उम्र होने के कारण ठीक से समझ नहीं पाती थीं.
?
A post shared by Pankhuri ‘ZYADA’ Awasthy (@pankhuri313) on Apr 24, 2020 at 8:09am PDT
उन्होंने कहा कि शहर रात में लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं होते हैं और बिना किसी डर के रात में बाहर निकलने के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता. अभिनेत्री हालांकि, छेड़खानी और उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर बेहद खुश हैं.