भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले मुंबई में देखने को मिल रहे हैं। मुंबई में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 4800 से ऊपर हो गई है, जबकि इस खतरनाक वायरस से मुंबई में कुल 191 लोग मर चुके हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए बॉलीवुड के कई सितारे सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को जागरूक कर रहे हैं। साथ ही लोगों से लॉकडाउन का ईमानदारी से पालन करने की अपील कर रहे हैं।
इस बीच अभिनेता विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर बेहद खास वीडियो साझा किया है। उन्होंने एक छोटी बच्ची का वीडियो साझा किया है जो कोरोना वायरस को हराकर अपने घर लौटी है। विक्की कौशल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। वह अक्सर अपने फैंस के लिए वीडियो और तस्वीरें भी साझा करते रहते हैं। विक्की कौशल ने छोटी बच्ची का वीडियो साझा करते हुए बेहद खास कैप्शन भी दिया है।
अभिनेता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर 11 साल की इस बच्ची का वीडियो साझा किया है। यह बच्ची उनकी सोसाइटी में अपने माता-पिता के साथ रहती हैं। वीडियो में दिखाया गया है कि छोटी बच्ची कोरोना वायरस के ठीक होकर जैसे ही अपनी सोसाइटी में पहुंची वैसे ही वहां मौजूद सभी लोगों ने उसका उत्साह बढ़ाते हुए तालियों से स्वागत किया।
Like a ray of sunshine on a gloomy day, our little warrior comes back Home! #WelcomeBackChamp ??
A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on Apr 24, 2020 at 9:38am PDT
इस वीडियो को साझा करते हुए विक्की कौशल ने कैप्शन में लिखा, 'एक उदास दिन पर धूप की किरण की तरह, हमारी छोटी योद्धा घर वापस आते हुए'। विक्की कौशल द्वारा साझा किए गए इस वीडियो को उऩके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वहीं यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
बात करें मुंबई में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों की तो मुंबई में आज कोरोना वायरस से 281 नए मामले सामने आए और 12 लोगों की मौत हो गई है। ऐसे में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4870 हो गई है। 167 मरीज ठीक हो गए हैं। कुल 762 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब तक शहर में 191 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में तीन मई तक लॉकडाउन है।