कोरोना वायरस से बचने के लिए कई देशो में लॉक डाउन का माहौल बना हुआ है। ऐसे में आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक घरों में कैद है। वहीं, ईरान में जन्मी, जर्मन मूल की अभिनेत्री व 'सेक्रेड गेम्स' में कार्य कर चुकीं एल्नाज नोरोजी को प्रकृति से बहुत ज्यादा प्यार है। क्वारंटीन के दौरान उन्होंने एक नयी दिनचर्या अपनाई है, जो बागवानी पर केंद्रित है। एलनाज को पौधों का व्यापक ज्ञान है व वह जर्मनी में लॉकडाउन के दौरान अब इसका प्रयोग बागवानी में कर रही हैं।
उन्होंने इस बारें में बोला है की, "मैं सिर्फ पौधों से प्यार करती हूं। मुझे लगता है कि मेरे सारे परिवार में ऐसा है, मेरी चाची व मेरी मां को बागवानी से प्यार है! इसलिए मुझे लगता है कि यह मुझमें उन्हीं से आई है व अब जब मेरे पास इतना समय है तो मुझे लगा कि मैं बागवानी करूं। "
इस बारें में उन्होंने आगे कहा, "यह आश्चर्यजनक है। मैं कभी-कभी इसमें इतना खो जाती हूं कि अपने चारों ओर सब कुछ भूल जाती हूं। होने कि सम्भावना है कि मैं हिंदुस्तान वापस आने पर अपने आसपास बहुत सारे पौधों को रखकर बागवानी को जारी रखने का एक उपाय ढूंढू। " उन्होंने आगे बोला कि सभी से आग्रह करती हूं कि "लोग लॉकडाउन के दौरान तय किए गए प्रोटोकॉल का पालन करें व इसे सकारात्मक देखने की प्रयास करें। " इस बीच, वह विभिन्न स्थानों की यात्रा न कर पाने की कमी भी महसूस कर रही हैं।