आज के आर्टिकल में हम आपको उन कारणों के बारे में बताने वाले हैं कि कोई भी आईटी सेक्टर में काम करना क्यों पसंद करता है चाहे वो टेक्नोलॉजी हो या नॉन टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल का हो ?
आपको बता दें कि कई लोगों का आईटी सेक्टर में आईबीएम में काम करने का सपना होता है तो हम उन चीजों में बताने वाले हैं कि क्यों यह पसंदीदा कंपनी बन गयी हैं ?
इंटरव्यू से पता चला की IBM की रेटिंग पांच में से 3.41 हैं, 3000 एंप्लॉयमेंट से इंटरव्यू किया गया जिसनहोने खुद बताया की क्यों IBM उनकी पहली पसंद हैं, करियर ग्रोथ, वर्क लाइफ बैलेंस , वर्क कल्चर और सैलरी से जुड़े उनसे सवाल पूछे गए थे।
68% एंप्लॉय ने करियर ग्रोथ को लेकर, 60 फीसदी सैलरी के लिए ,76 फीसदी वर्क लाइफ बैलेंस इसके अलावा 27 एंप्लॉय वर्क कल्चर को पसंद करते हैं, 41 प्रतिशत एम्प्लॉय को रोजाना 8 घंटे से कम काम करते हैं जबकि 24 फीसदी लोग 12 घंटे से ज्यादा समय तक काम करते हैं।
आपको बता दें कि यह कंपनी वर्क फ्रॉम होम देने में काफी ज्यादा आगे हैं, इसका काम आसान हैं जबकि क्रिएटिविटी बढ़ता हैं।