अजय देवगन ने शेयर किया अपना गाना 'ठहर जा', इसके जरिए लोगों को दिया घर रहने का मैसेज

इन दिनों देश की परिस्थिति को देखते हुए और लोगों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए इंस्पिरेशनल गाने बनाए जा रहे हैं. ताकि लोगों में इस स्थिति से निपटने के लिए ताकत मिलती रहे. सलमान खान और सोनू सूद के बाद अब बॉलीवुड के सिंघम में आगे आए हैं. हाल ही में अजय देवगन का गाना 'ठहर जा' रिलीज किया गया है. जो आते से ही इंटरनेट पर छा गया है.

Kicking off the promotions for De De Pyaar De.
A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on May 4, 2019 at 3:49am PDT

इस गाने के वीडियो को देखने के बाद आपको पता लगेगा की इस गाने को बहुत ही खूबसूरती के साथ बनाया गया है. अपने इस गाने के जरिए अजय देवगन लोगों से लॉकडाउन के इस मुश्किल समय में घर पर ठहरने का मैसेज देते हुए नजर आ रहे हैं.
आप भी देखें 'ठहर जा' -
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function yt711CYALZDC8(){var p = new YT.Player("div_711CYALZDC8", {height: document.getElementById("div_711CYALZDC8").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_711CYALZDC8").offsetWidth,videoId: "711CYALZDC8"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("yt711CYALZDC8");if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}
अब बात करें इस गाने की तो इसे खुद अजय देवगन ने ही प्रोड्यूस किया है. साथ ही साथ इस गाने के बोल अनिल वर्मा ने लिखे हैं. मेहुल व्यास की सुरीली आवाज में गाया गया है. साथ ही इस वीडियो को अजय पर फिल्माया गया है. वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह इस मुश्किल स्थिति में लोग एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं. डॉक्टर्स और पुलिस दिन-रात लोगों की सेवा में खड़े हैं. गाने की शुरुआत में अजय देवगन कहते हैं - 'खूब थका तू अपनों की वजह, अपनों के लिए तू ठहर जा. यह गाना कानों को सुकून देने वाला है.'
It promises us that we will weather this storm together. #IndiaFightsCorona. #ThaharJa #coronavirus #corona @ajaydevgn The song which has been produced by Ajay Devgn, has been sung and composed by Mehul Vyas, chorus by Kriti Killedar, written by Anil Verma and mix and mastered by Jaykrishan Nalinkumar. The VFX has been Supervised by Naveen Paul (NY VFXwala), edited by Dharmendra Sharma and online PKG by Shakti Hasija (Industrywalas).
A post shared by Ashish Tiwari (@ashishtiwarireal) on Apr 25, 2020 at 1:17am PDT

यह गाना सिर्फ 1 मिनट का है लेकिन यह भावनाओं से भरा है. इस गाने पर अब तक 23 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. बता दें अजय देवगन से पहले सलमान खान ने अपने पर्सनल यूट्यूब चैनल पर अपना गाना 'प्यार करोना' रिलीज किया था. इस गाने को खुद सलमान ने लिखा है और उन्होंने ही इसे गाया भी है. इस गाने को भी दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला है.
MIND that was as sharp as a sword... #TanhajiTheUnsungWarrior, in cinemas 10th January 2020. @kajol #SaifAliKhan @omraut @bhushankumar #AjayDevgnFFilms @tseries.official @tseriesfilms @tanhajifilm
A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) on Oct 21, 2019 at 1:20am PDT

बात करें अजय देवगन के वर्कप्लेस की तो आखिरी बार वह 'तान्हाजी' फिल्म में नजर आए थे. जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.

अन्य समाचार