सहरसा। सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के नादो पंचायत स्थित मधुरा गांव में शुक्रवार की रात आठ घरों से चोरों ने आठ मोबाइल की चोरी कर ली। अंदोली निवासी संजय यादव, नादो निवासी सुनील कुमार, रंजय कुमार, गौरव कुमार, अशोक यादव, पप्पू यादव, अनिल ठाकुर ने भी मोबाइल चोरी होने की सूचना थाना में दी है। पीड़ित संजय यादव ने थाना में दिये आवेदन में कहा है कि हम लोग गांव के मध्य बन रहे कारु बाबा स्थान में सहयोग कर मंदिर बनाना चाह रहे हैं। मंदिर आधा बन भी गया है जिसका गांव के ही कुछ लोग विरोध कर रहे हैं। आशंका जताई गई है कि उनलोगों द्वारा ही मोबाइल की चोरी कार्रवाई गयी। थाना अध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सिलेंडर चोरी की शिकायत पर पीड़ित के घर जाकर फेंका एसिड यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस