सिड माल्या : मेरे पिताजी कठिन स्थिति में थे

सुगंधा रावल

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (आईएएनएस)। सिड माल्या कहते हैं कि उनके पिता के लिए इतनी नकारात्मक खबरों से निपटना आसान नहीं था। भगोड़े बिजनेस टाइकून विजय माल्या पर बैंकों का बड़ा कर्ज है।
अभिनेता सिड ने उस दौर को याद करते हुए आईएएनएस से कहा, "मेरे पिता कठिन स्थिति में थे। मुझे नहीं लगता कि कोई भी अपने किसी करीबी रिश्तेदार या दोस्त को कठिन समय से गुजरते देखना चाहता है। मुझे लगता है कि सबसे कठिन हिस्सा वो था जो इस सबको कारण बनाकर मुझ पर नकारात्मक तरीके से हमले किए गए।"
सिड का असली नाम सिद्धार्थ माल्या है, उन्होंने कहा, "लेकिन इस परीक्षा की घड़ी में एक सकारात्मक पक्ष यह रहा कि इसने मुझे खुद की खोज करने, अपनी देखभाल करने और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूक किया।"
शराब बेचने वाले विजय माल्या ने बीयर बेची और अपने कारोबार को अन्य क्षेत्रों में भी बढ़ाया। अब कथित तौर पर बैंकों को धोखा देने और 9,000 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों के चलते वो भारत में एक वॉन्टेड व्यक्ति हैं।
यह पूछे जाने पर कि इन अनुभवों से गुजरने के दौरान उनके अपने पिता के साथ रिश्ते में क्या फर्क आया, इस पर सिड ने कहा, "मुझे नहीं पता कि क्या यह वास्तव में इतना बदल गया है। हम दोनों बहुत अलग अलग तरह के लोग हैं। हमने अपने-अपने तरीकों से इस अनुभव से निपटा है।"
बता दें कि सिड ने अपनी निजी लड़ाइयों और कमजोरियों को उजागर करते हुए अपना जीवन खुलकर जीया है - चाहे वह मानसिक स्वास्थ्य की बात हो, चिंता या शराब छोड़ने के निर्णय को लेकर उनका संघर्ष हो। वह 'कॉनसीडर दिस' नामक एक वेब सीरीज भी लेकर आए हैं, जिसमें वे अपने मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े संघर्षों के बारे में बात करते हुए दिखाई देते हैं और यह भी बताते हैं कि कैसे वह इसे हर दिन दूर करने की कोशिश करते हैं।
--आईएएनएस

अन्य समाचार