'तुम ही हो', 'आज फिर', 'चन्ना मेरेया', 'फिर मोहब्बत करने चला', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'फिर भी तुमको चाहूंगा' जैसे गानों से हिंदी फिल्म जगत में रोमांटिक इमोशनल गानों के पर्याय बन चुके अरिजीत सिंह आज 33 वर्ष के हो गए हैं। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जन्म लेने वाले अरिजीत की गिनती आज सिनेमा जगत के टॉप गायकों में होती है। करियर की शुरुआत में रियलटी शो में हार की शक्ल देखने वाले अरिजीत आज चंद मिनट की परफॉर्मेंस के करोड़ों रुपये लेते हैं। करिश्माई करियर के साथ ही अरिजीत अपनी निजी जिंदगी के चलते भी कई दफा चर्चा में रह चुके हैं। चकाचौंध भरे समारोहों और मीडिया से बचने वाले अरिजीत अपने रवैये के कारण पुलिस के चंगुल में भी फंस चुके हैं। अरिजीत सिंह से जुड़ी ऐसी ही 10 रोचक किस्सों से अमर उजाला आज आपको अवगत कराने जा रहा है।
घर से मिली तालीम अरिजीत सिंह को संगीत की तालीम घर से ही प्राप्त हुई थी। दरअसल अरिजीत की दादी एक गायिका थीं, मां गायन के साथ साथ तबला वादन भी करती हैं वहीं उनकी आंटी भारतीय क्लासिकल संगीत में प्रशिक्षित हैं। शुरू से ही अरिजीत पर परिवार की महिलाओं की इन खूबियों का प्रभाव पड़ा और वह धीरे-धीरे संगीत के करीब आते चले गए।
रियलिटी शो में मिली हार बहुत कम ही लोगों को विश्वास होगा कि आज अपनी गायकी से करोड़ों लोगों के दिल में बसने वाला यह गायक कभी रियलिटी शो में हार का मुंह भी देख चुका है। बात 2005 के रियलिटी शो 'सेलेब्रिटी फेम गुरुकुल' की है। इस शो में उन्हें काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया तो हासिल हुई लेकिन लेकिन शो के फाइनल में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा। इस शो के विजेता रहे थे अमित सरीन। विनोद सिंह और तनाज करीम को शो में क्रमश: पहले और दूसरे उप विजेता के खिताब से सम्मानित किया गया। यहीं से अरिजीत ने फिल्मकार संजय लीला भंसाली की नजरों में अपनी जगह बनाई जिसके चलते उन्हें 'सांवरिया' फिल्म में गाने का मौका मिला।
पहले गाने के लिए लंबा इंतजार फिल्म जगत में अरिजीत का पहला गाना साल 2011 में फिल्म 'मर्डर 2' का 'फिर मोहब्बत करने चला है तू' था। इस गाने को काफी पसंद किया गया था। लेकिन बहुत ही कम लोगों को पता है कि अरिजीत ने यह गाना साल 2009 में रिकॉर्ड कर किया था। लंबे इंतजार के बाद उन्होंने इस गाने को लेकर तो आस भी छोड़ दी थी लेकिन जब गाना रिलीज हुआ तो यहां से अरिजीत को पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा।
प्रीतम का मिला साथ अपने शुरुआती दौर में अरिजीत को प्रीतम चक्रवर्ती का खूब साथ मिला। उन्होंने प्रीतम के साथ 'गोलमाल 3', 'क्रूक' और 'एक्शन रीप्ले' जैसी फिल्मों में काम किया। प्रीतम कई मौकों पर अरिजीत की दिल खोलकर तारीफ कर चुके हैं।
'आशिकी 2' ने बदली किस्मत वैसे तो अरिजीत को पहचान उनके पहले गाने से ही मिलनी शुरू हो गई थी। लेकिन सभी के दिलों में जगह अरिजीत को 'आशिकी 2' के गाने 'तुम ही हो से' मिली थी। यहा रोमांटिक इमोशनल सॉन्ग आज भी लोगों की जुबां पर है। इस गाने के लिए अरिजीत को फिल्मफेयर के सर्वश्रेष्ठ पार्श्व गायक के साथ ही ढेरों दूसरे पुरस्कार प्राप्त हुए थे।
सामान्य जीवन अरिजीत सिंह अपने करियर में जितनी सफलता की बुलंदियों पर विराजमान हैं वहीं निजी जिंदगी में वह उतना ही सामान्य जीवन जीने में विश्वास रखते हैं। उन्हें एक गाने के करीब 15 से 20 लाख रुपये मिलते हैं। वहीं करीब 45 मिनट के शो के वह डेढ़ करोड़ रुपये करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। हालांकि इसके बावजूद उनकी जिंदगी उनकी काफी सादी है। उन्हें दिखावटी जिंदगी का बिल्कुल भी शौक नहीं है।
दो शादियां निजी जिंदगी में अरिजीत सिंह को काफी उथल पुथल देखना पड़ी। उन्होंने पहली शादी रियलिटी शो के दौरान शो की ही दूसरी कंटेस्टेंट से की थी हालांकि कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और दोनों की राहें जुदा हो गई। कहा जाता है कि उन्होंने यह शादी काफी जल्दी में कर ली थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने साल 2014 में अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से शादी रचाई। कोयल पहले से शादी शुदा और एक बच्चे की मां थी। उन्होंने अपने पति को तलाक देने के बाद अरिजीत से शादी रचाई।
सलमान खान से विवाद अगर अरिजीत की जिंदगी के विवादों की बात करें तो सबसे पहले सलमान खान से बिगड़ा रिश्ता याद आता है। अरिजीत को सलमान की फिल्म 'सुल्तान' का 'गाना जग घूमेया' गाना था लेकिन सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म का हिस्सा बनाने से इनकार कर दिया। अपने रिश्ते सही करने को लेकर अरिजीत ने सार्वजनिक तौर पर भी सलमान खान से माफी मांगी थी लेकिन दोनों के बीच मामला नहीं सुलझ पाया। बताया जाता है कि अरिजीत को एक अवॉर्ड शो में सर्वश्रेष्ठ गायक के तौर पर पुरस्कारित किया जाना था। जब अरिजीत का नाम पुकारा गया तब वह सो रहे थे। जब उन्हें अहसास हुआ कि उन्हें स्टेज पर जाना है तो वह साधारण सी शर्ट और चप्पल में ही स्टेज पर पहुंच गए। सलमान को यह कुछ अटपटा लगा, जब उन्होंने अरिजीत से पूछा कि क्या आप सो रहे थे तो अरिजीत ने कहा कि आप लोगों ने ही सुला दिया।
विवादों से लंबा नाता अरिजीत के खाते में सिर्फ सलमान से जुड़ा विवाद ही नहीं है बल्कि कुछ दूसरी वजहों से भी वह विवादों में रह चुके हैं। साल 2013 में अरिजीत पर एक महिला पत्रकार से बदसलूकी का आरोप लगा था। दरअसल पत्रकार ने अरिजीत से उनकी पहली शादी को लेकर सवाल दाग दिए थें जो अरिजीत को पसंद नहीं आया और मामला काफी गरम हो गया। इसके चलते अरिजीत को गिरफ्तार भी किया गया था।
चलाते हैं एनजीओ अरिजीत सिंह अपना एक एनजीओ भी चलाते हैं। इस एनजीओ का नाम 'लेट देयर भी लाइट' है। उनकी यह समाज सेवी संस्था जिअगंज (मुर्शिदाबाद) के इलाके में गरीब तबके के लोगों के लिए काम करती है।