अक्षय कुमार की आर्थिक मदद लेने से मुंबई के थियेटर मालिक ने किया इंकार- बताई बड़ी वजह

कुछ ही दिनों पहले रिपोर्ट आई थी कि अक्षय कुमार ने मुंबई के थियेटर मालिक की तरफ भी मदद का हाथ बढ़ाया है, जो अपने कर्मचारियों को सैलेरी देने में अब असमर्थ हैं। लेकिन बता दें, मुंबई के गैएटी थियेटर के मालिक ने अक्षय कुमार से आर्थिक मदद लेने से इंकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हम यशराज स्टूडियो के साथ बैठकर इस संकट के निपटने की प्लानिंग करने वाले हैं।

अक्षय कुमार से मदद नहीं लेने पर गैएटी गैलेक्सी के मालिक मनोज देसाई ने एक वेबसाइट से बात करते हुए कहा, हां, अक्षय कुमार ने मदद का हाथ बढ़ाया था, लेकिन मुझे भरोसा है कि इस संकट से हम कोशिश करके खुद निपट लेंगे। अक्षय कुमार इस वक्त पहले से ही जरूरतमंदों के लिए बहुत कुछ कर रहे हैं। यह अक्षय की दयालुता है कि उन्होंने हमें मदद ऑफर की।
कोरोना के खिलाफ छिड़े इस जंग में बॉलीवुड सितारे दिल खोलकर मदद दे रहे हैं। जहां शाहरुख खान ने सात अलग अलग संस्थानों को दान के साथ ही अपना चार मंजिला पर्सनल ऑफिस भी मुंबई महानगरपालिका को ऑफर किया है, वहीं सलमान खान, अमिताभ बच्चन जैसे सितारों ने फिल्म इंडस्ट्री के दिहाड़ी मजदूरों की भी जिम्मेदारी उठाई है।
100 करोड़ क्लब में सलमान खान VS अक्षय कुमार- कौन कितनी फिल्मों से आगे- देंखे रिपोर्ट
अक्षय कुमार अक्षय कुमार का दान
अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रूपये की राशि पीएम केयर्स में दान दिया है, वहीं 3 करोड़ की राशि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को दी है। ताकि इससे पीपीई किट, मास्क और टेस्टिंग किट बनाने में मदद मिल सके।
अक्षय कुमार भारत माता के लिए है
कोरोना के जंग में डोनेशन देने की बात पर अक्षय कुमार ने कहा- मैं कौन होता हूं, चैरिटी या डोनेशन देने वाला। हम अपने देश को भारत मां कहते हैं। मेरा ये योगदान दरअसल मेरा नहीं है। ये मेरी मां की ओर से भारत माता को है।
अक्षय कुमार अक्षय कुमार ने पुलिस को कहा- थैंक यू
अक्षय कुमार ना सिर्फ धनराशि दान दे रहे हैं। बल्कि लोगों को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई पुलिस को धन्यवाद देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय पुलिस, नगर निगम, नर्स, डॉक्टर, वॉलंटियर्स, अधिकारी व गार्ड आदि का शुक्रिया अदा किया है।
अक्षय कुमार फैंस को किया सचेत
अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए फैंस से कहा कि हर बार मैं अपने दिल की बात प्यार से कहता हूं लेकिन इस बार बहुत गुस्सा आ रहा है। जो लोग कोरोना को इतने हल्के में ले रहे हैं, जो अभी भी अफरा तफरी कर रहे हैं, इस महामारी को मजाक में ले रहे हैं।
अक्षय कुमार घरों में ही रहें
अक्षय ने कहा कि अगर कोई जंग होती तो हम आप सब से कहते कि सब लोग इससे लड़ें। लेकिन ये कोरोना की जंग है और इससे हराने के लिए हमें घर पर ही रूकना है। इस वायरस की गंभीरता को समझें।
अक्षय कुमार बॉलीवुड सितारे आए साथ
लोगों को जागरूक करने की दिशा में रोहित शेट्टी फिल्म्स ने एक वीडियो रिलीज किया है, जहां अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, अजय देवगन, माधुरी दीक्षित, अनिल कपूर आलिया भट्ट जैसे सितारे लोगों को कोरोना से बचने के तरीके बताते नजर आ रहे हैं।
source: filmibeat.com

अन्य समाचार