औरंगाबाद। मुफस्सिल थाना के देव मोड़ लाइन होटल के पास गुरुवार शाम सड़क दुर्घटना में रिटू कुमार की मौत हो गई। उसके साथ बाइक पर सवार प्रमोद यादव घायल हो गया है।
मृत युवक मुफस्सिल थाना के नेपवा गांव का निवासी था। दोनों युवक बाइक से शिवगंज के पास स्थित अलीबिगहा गांव में गए थे। वहां से घर लौटने के दौरान बाइक की ट्रक से टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों युवक घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। रिटू की हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने रेफर कर दिया। स्वजन बेहतर इलाज के लिए नारायणा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद स्वजन शव के साथ सदर अस्पताल पहुंचे। नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से स्वजनों का रोते बुरा हाल रहा।
जिले की सीमा पर बढ़ाई गई सुरक्षा, जांच में सख्ती यह भी पढ़ें
मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि दुर्घटना मामले में नगर थाना पुलिस के द्वारा घायल का बयान लिया गया है। प्रतिलिपि प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस