इंटरनेट डेस्क। अक्षय तृतीया के पावन त्योहार से पहले सोने के खरीददारों के लिए सुनहरा मौका आया है। इस त्योहार के दो दिन पहले सोने की कीमतों में गिरावट आई है। शुक्रवार को लगातार दो दिन से चल रही सोने की कीमतों की तेजी पर ब्रेक लगा।
शुक्रवार को बुलियन मार्केट में 999 शुद्धता वाला सोना गुरुवार के मुकाबले 10 ग्राम सोना 40 रुपए सस्ता हुआ है। अब यह 46,496 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार को सोने का भाव 46,536 था। इससे पहले सोने की कीमतों में लगातार इजाफा देखा गया था।
बुलियन मार्केट में एक सप्ताह के दौरान सोने की कीमतों ने रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखने को मिली थी। इस दौराने सोने का भाव 46,000 रुपए के स्तर को भी पार कर गया है। आगामी दिनों में सोने की कीमतों में और भी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस के कारण घोषित लॉकडाउन के बावजूद भी सोने की कीमतों मेंं लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है।