पालघर मॉबलिंचिंग में मारे गए ड्राइवर के परिजनों के लिए मदद के लिए आगे आई रवीना टंडन

मुंबई (Mumbai) . महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई (Mumbai) से सटे जिले पालघर में 16 अप्रैल को हुई मॉब लिंचिंग की घटना ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी. इस हृदयविदारक घटना में हिंसक भीड़ ने 2 साधुओं और उनके एक ड्राइवर की जान ले ली थी. जिसके बाद अब ड्राइवर के परिवार की मदद के लिए अभिनेत्री रवीना टंडन आगे आई हैं. रवीना टंडन ने पालघर लिंचिंग में मारे गए ड्राइवर निलेश तेलवाडे के परिवार की मदद के लिए फंड जुटा रही हैं और लोगों से भी अपील की है कि वह इसमें उनकी मदद करें.

अब अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों को लाएंगे
रवीना टंडन ने निलेश तेलवाडे की एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया है, 'हम 29 साल के ड्राइवर, जो हाल ही में हुए पालघर मॉब लिंचिंग में साधुओं के साथ मारा गया, के लिए फंड इकट्ठा कर रहे हैं. उसकी दो छोटी लड़कियां हैं. कृपया अपना प्रयास करें और मदद करें.' पालघर में हुई हिंसा में निलेश तेलवाडे की जान चली गई थी. जिसके बाद निलेश की पत्नी और बेटियों की मदद के लिए रवीना टंडन ने लोगों से अपील की है.
आईपीएल में सनराइजर्स के पास हैं सबसे बेहतर गेंदबाज : वार्नर
ज्ञात हो, पालघर में 16 अप्रैल को तड़के 2 साधुओं और उनके एक ड्राइवर पर भीड़ ने लुटेरा समझकर हमला कर दिया था. जिसमें इन तीनों की जान चली गई. मिली जानकारी के मुताबिक ये लोग मुंबई (Mumbai) से सूरत (Surat) जा रहे थे, तभी पालघर में कुछ लोगों ने इनकी गाड़ी पर हमला कर दिया. घटना के कुछ वीडियोज भी सामने आए थे, जिसमें करीब 200 लोगों को इनसे मारपीट करते देखा जा सकता है. मॉब लिंचिंग मामले में अभी तक 101 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.
वीडियो देखकर विरोधी टीमों के खेल की समीक्षा कर रहे चानू

अन्य समाचार