लॉकडाउन के चलते सभी सीरियल्स और फिल्मों की शूटिंग बंद हो चुकी है। शूटिंग न होने के वजह से टेलीविजन पर अब पुराने सीरियल्स ही दिखाए जा रहे हैं। दूरदर्शन ने इसमें बाजी मारते हुए अपने हिट सीरियल्स को एक बार फिर ब्रह्मास्त्र के तौर पर इस्तेमाल किया है। रामायण, महाभारत और शक्तिमान जैसे सीरियल्स को दोबारा दिखाकर दूरदर्शन ने सभी चैनल्स को टीआरपी में पीछे छोड़ दिया है। भारत के पहले सुपरहीरो शक्तिमान के प्रसारण से लोगों की पुरानी यादें लौट आई हैं। इस सीरियल में जितना योगदान शक्तिमान यानि मुकेश खन्ना का रहा उतना ही किलविष की भूमिका निभाने वाले अभिनेता सुरेंद्र पाल का भी था।
साल 1997 में शुरू हुए सीरियल शक्तिमान ने आते ही जलवा बिखेरना शुरू कर दिया था। इस सीरियल से खासकर बच्चे बहुत प्रभावित थे। लेकिन इस धारावाहिक में शक्तिमान के दुश्मन किलविष ने भी अपनी भूमिका से लोगों को खासा प्रभावित किया। किलविष के ताकिया कलाम 'अंधेरा कायम रहे' उस वक्त सबकी जुबान पर था।
लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पहले इस किरदार के लिए मुकेश खन्ना अमरीश पुरी को साइन करना चाहते हैं। अमर उजाला से खास बातचीत में सुरेंद्र पाल ने इस बात का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि वो अक्सर मुकेश खन्ना से ये पूछा करते थे कि ये किलविष का किरदार कौन निभाएगे। इस पर मुकेश खन्ना कहते थे कि इस रोल को सिवाय अमरीश पुरी के कोई नहीं निभा सकता।
सुरेंद्र पाल ने बताया कि मुकेश खन्ना कई दिनों तक किलविष के रोल के लिए अमरीश पुरी को मनाते रहे। लेकिन अमरीश पुरी ने ये कहकर रोल के लिए मना कर दिया कि फिल्मों की वजह से उनके पास बहुत काम है और वो टीवी पर काम करने के वो इच्छुक नहीं है। इसके बाद सुरेंद्र पाल ने मुकेश खन्ना से किलविष का किरदार करने की इच्छा जताई। मुकेश खन्ना ने भले इसके लिए हां कर दी लेकिन वो सुरेंद्र पाल की कास्टिंग से बिलकुल भी खुश नहीं थे।
सुरेंद्र पाल ने कहा कि जब वो पहली बार मेकअप करके सामने आए तो सब हैरान रह गए। शूटिंग के बाद मुकेश खन्ना ने सुरेंद्र की तारीफ करते हुए कहा कि वाकई में किलविष ऐसा ही है। इस रोल ने सुरेंद्र को बड़ी सफलता दिलाई। टेलीविजन पर शक्तिमान की वापसी के साथ लोगों के जहन में ये किरदार फिर जिंदा हो गया है।