औरंगाबाद। अंबा प्रखंड मुख्यालय का सब्जी बाजार को स्थानांतरित कर चिल्हकी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में शिफ्ट किया गया है। खेल मैदान में सब्जी बाजार को लाए जाने के बाद बीडीओ लोक प्रकाश, सीओ अनिल कुमार, थानाध्यक्ष वीरेन्द्र पासवान लगातार अपने प्रयास से फिजिकल डिस्टेंस को कायम रखने के लिए दुकानदारों एवं ग्राहकों को सावधान करते आए हैं। इसके बावजूद दुकानदारों ने तो लगभग इसका पालन किया है। परंतु सब्जी लेने आने वाले ग्राहक इसका कतई परवाह नहीं कर रहे। ग्राहकों का यह अंदाज उन्हें घातक रोग कोरोना से नहीं बचा सकता। शुक्रवार को देश के विभिन्न बाजारों से जो समाचार सामने आए हैं। वह तो चौंकाने वाले और लोगों को डराने वाले हैं। गुजरात के अहमदाबाद एवं दिल्ली के सब्जी बाजार में सब्जी विक्रेता के साथ-साथ ग्राहक भी भारी संख्या में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आम आदमी की आवश्यकता सब्जियों की है। लोग सब्जी बाजार जाएंगे भी पर देश पर छाया भीषण संकट के बीच फिजिकल डिस्टेंस अपनाकर हम अपने परिवार समाज एवं देश को बचा सकते हैं। अंबा का सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने आने वाले ग्राहक इसका तनिक भी परवाह न करते हुए झुंड में शामिल होकर सब्जी खरीदते हैं। यह प्रखंड के लोगों के लिए दुखदाई बन सकता है। अंबा सब्जी बाजार में नवीनगर, हरिहरगंज, जपला, औरंगाबाद आदि जगहों से व्यवसायी सब्जियां खरीदने आते हैं। ऐसी हालत में अगर एक संक्रमित व्यवसायी या ग्राहक उक्त बाजार में पहुंच गया तो प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव लोगों की लाइन लग जाएगी।
जयपुर से शव लेकर पहुंचे लोगों को करना पड़ा विरोध का सामना यह भी पढ़ें
समीपवर्ती शहर में आया कोरोना
जिले से सटे रोहतास में कोरोना की इंट्री से लोग चिंतित हो गए हैं। समीपवर्ती शहर में कोरोना मरीज के बढ़ते तादाद से लोगों की नींद उड़ गई है। ऐसे में दोनों जिले के आंतरिक संबंध इस जिले की ऊपर भी भारी पड़ सकता है। आज जरूरत है दूरी बनाए रखना। बड़ी संख्या में लोगों का सासाराम, कैमूर व गया आना-जाना लगा रहता है।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस