Lockdown पर बोले CM अमरिंदर सिंह, एक्सपर्ट कमेटी के सुझावों के बाद ही लेंगे कोई फैसला

पंजाब (Punjab) के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (CM Amrinder Singh) ने शुक्रवार को कहा की एक्सपर्ट कमेटी की सलाह और ग्राउंड जीरो के हालात को देखकर ही लॉकडाउन (Lockdown) को हटाया जाएगा.

एक्सपर्ट कमेटी के सुझाव पर ही लॉकडाउन पर होगी कार्रवाई
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा कि पंजाब में पिछले 40 दिन के अंदर तीन बार कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है, जिसके चलते लॉकडाउन को पूरी तरह से नहीं हटा सकते, लेकिन फिर भी वह एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद और जमीनी हकीकत को मद्देनजर रखते हुए अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यह भी कहा कि राज्य में लॉकडाउन एकदम से पूरी तरह हटाना है या सिलसिलेवार तरीके से इसके बारे में भी एक्सपर्ट कमेटी की राय को ही माना जाएगा.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
CM ने की विशेषज्ञों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
चंडीगढ़ में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंजाब के मुख्यमंत्री ने उद्योगपति, आर्थिक विशेषज्ञ, डिप्लोमेट्स और एम्बेसडर के साथ बातचीत के दौरान यह बात कही. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब की एक्सपर्ट कमिटी राज्य में लॉकडाउन को कैसे खत्म किया जाना है, उसकी रणनीति के ऊपर काम कर रही है और जो सुझाव यह 20 सदस्यों की कमेटी देगी उसका पालन सरकार करेगी. बता दें कि एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट शनिवार को आनी है.
औद्योगिक यूनिट के लिए जारी होंगे कर्फ्यू पास
अमरिंदर सिंह ने यह साफ कहा है की लोगों की जिंदगियां और उनकी सेहत ही हमारी प्राथमिकता है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने सभी DC को निर्देश दिए हैं कि 12 घंटे के अंदर-अंदर कर्फ्यू पास जारी हों. साथ ही जिला उद्योग केंद्र को भी निर्देश दिए गए हैं कि जितनी भी मंजूर की गई औद्योगिक यूनिट हैं. उनको 12 घंटे के अंदर कर्फ्यू पास जारी किए जाएं.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे

अन्य समाचार