लॉकडाउन में दिल्ली एयरपोर्ट का हाल, यात्रियों की जगह उतर रहे मेडिकल इक्यूपमेंट

लॉकडाउन (Lockdown) से पहले दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर यात्रियों का आवागमन इतना अधिक था कि सुबह हो या शाम पूरा एयरपोर्ट से खचाखच भरा हुआ रहता था. लॉकडाउन के बाद एयरपोर्ट पर यात्री नदारत हैं लेकिन आम लोगों की जिंदगी बचाने के लिए दवा और जरूरी सामान का आवागमन जारी है.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने कोरोना (Coronavirus) से बचने के लिए उपयोग में लाने वाले दवाओं के लिए एयरपोर्ट को कार्गो हब में तब्दील कर दिया है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रखरखाव का जिम्मा संभाल रही कंपनी दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (Delhi International Airport Limited) के सीईओ विदेह कुमार जयपुरिया ने बताया कि मुसिबत के इस समय में देश के विभिन्न राज्यों में मेडिकल इक्यूपमेंट और दवाईयों को पहुचाने का काम बड़ी तेजी से हो रहा है.
देश में मेडिकल सप्लाई का गेटवे
विदेह कुमार जयपुरिया ने बताया कि विदेशों से फिलहाल जनउपयोगी दवाएं लायी जा रही है. देश में सबसे अधिक कार्गो फ्लाइट दिल्ली ही आ रहे हैं. ऐसे में इन फ्लाइट्स से दवाओं का देश के विभिन्न भागों में वितरण काफी तेजी से चल रहा है. उन्होंने कहा कि अंतरराज्यीय उड़ानों के जरिये इसे अलग अलग इलकों में पहुंचाया जा रहा है.

ताकि बनी रहे सप्लाई चेन
डायल के सीईओ ने बताया कि कोरोना (COVID-19) से जंग में सबसे जरुरी है कि जरुरत की चीजों का सप्लाई चेन का बना रहना. चूंकी यातायात के दूसरे साधन पर भी रोक है ऐसे में बड़ी जिम्मेवारी इस बात की है कि आवश्यक वस्तुओं के सप्लाई चेन को कैसे सुचारू रुप से रखा जाए. उन्होंने कहा कि कार्गो विमान के आवाजाही को देखते हुए 24 घंटे यहां सामान को लाने और ले जाने का काम हो रहा है जिसमें जीवन रक्षक दवाईयां प्रमुख हैं.

सबसे अधिक दवाईयां भेजी जा रही
विकास जयपुरिया ने बताया कि जब से लॉकडाउन हुआ है तब से लेकर अबतक लगभग 20 लाख मास्क, 2 लाख बोतल सेनिटाइजर, 70,000 बॉडी सूट्स, 1.5 लाख पीपीई किट्स के साथ-साथ अन्य जरुरी मेडिकल इक्यूपमेंट देश के दूसरे हिस्से में पहुंचाया गया. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में लगभग 1800 मिट्रिक टन सामान आयात हुआ है जिसे कार्गो इलाके से दूसरे जगहों तक पुहंचाया गया.

सूदूर इलाके में भेजा जा रहा सामान
देश में जहां कहीं भी मेडिकल के सामान की जरुरत है उन इलाकों में कार्गो फ्लाईट्स (Cargo Flights) भेजा जा रहा है. मसलन उत्तर पूर्व के राज्यों में डीमापूर, मणिपूर साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई के साथ बंगलुरु, विजयवाड़ा, कोचिन भी सामान भेजा जा रहा है. इतना ही नहीं चार्टर फ्लाईट के जरिये पटना, वाराणसी, नागपुर और वड़ोदरा में भी सामान पहुंचाया जा रहा है.
रोजाना 20 से 30 कार्गो फ्लाइट का परिचालन हो रहा है. सामान के वितरण के लिए 3800 स्कॉर मीटर की नई जगह बनायी गयी है. कार्गो फ्लाईट्स हांगकांग, शंघाई, गोनझाऊ, इन्चेआन से आ रही हैं.

अन्य समाचार