करिश्मा कपूर को याद आए अपने पुराने दिन, एफिल टॉवर पर जाकर डांस करना चाहती हैं !Related Story

करिश्मा कपूर को याद आए अपने पुराने दिन, एफिल टॉवर पर जाकर डांस करना चाहती हैं !

भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के चलते लॉकडाउन किया गया है। ये लॉकडाउन पूरे देश में 3 मई तक किया गया हैं। इसी के चलते आम जनता हो या बॉलीवुड सेलेब्स सभी लोग अपने घर में बंद हैं और समय निकालने के लिए कोई ना कोई काम कर रहें हैं।

Dancing around the Eiffel Tower ???? hopefully those carefree days will return again very soon ? Which film is this pic from ? #guessinggame? #flashbackfriday #paris #france
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Apr 23, 2020 at 11:40pm PDT

हाल में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमें वो अपने पुराने दिनों को याद कर रही हैं। तस्वीर में वो एक्टर गोविंदा (govinda) के साथ एफिल टावर के पास खड़ी हैं। ये तस्वीर करिश्मा कपूर और गोविंदा की फिल्म "मैं तेरा हीरो नंबर वन" की है जिसमें वो एफिल टॉवर के पास डांस करते नजर आ रहे हैं।

“So much in life depends on our attitude” ? #wednesdaywisdom
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Apr 22, 2020 at 3:57am PDT

करिश्मा कपूर ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि "डांसिंग अ राउड़ दा एफिल टॉवर, काश वो अच्छे दिन वापस आ जाए। तस्वीर में करिश्मा काफी ह़ॉट लग रही हैं। बता दें कि करिश्मा कपूर और गोविंदा 90S की बेस्ट जोड़ी में शुमार थे। साथ में दोनों ने कई फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी आज भी लोगों को काफी पसंद है।

Happy birthday mom ❤️ we are missing spending ur birthday with you...
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Apr 19, 2020 at 11:54pm PDT

बता दें कि चीन से शुरु हुआ कोरोना वायरस अब पूरी दुनिया में तहलका मचा रहा हैं। इस वायरस की वजह से हर किसी के कामों पर भारी सकंट छाया हुआ है। हर देश में इन दिनों लॉकडाउन का महौल बना हुआ है। भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक कोरोना के कुल 23,077 केस सामने आए हैं, जिनमें 4749 लोगों को अस्पताल में इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है।

Gelato or Pizza ? ??? Amore Italy ❤️ #memories #willbebacksoon
A post shared by KK (@therealkarismakapoor) on Apr 18, 2020 at 2:07am PDT

कोरोना से देश में अब तक कुल 718 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी के चलते पूरे भारत में 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है।

Related Story
Next Story

अन्य समाचार