कोरोना संकट के बीच बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल पर लग रहे लॉकडाउन तोड़ने के आरोप, अब एक्टर ने बताई इसकी सच्चाई

नयी दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. आए दिन इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया है. जिसका पालन देश का लगभग हर नागरिक कर रहा है. लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) पर भी लॉकडाउन तोड़ने का आरोप लग रहा है. समाचार यह भी थी कि एक्टर को कानून तोड़ने पर पुलिस ने हिरासत में भी लिया है. अब विक्की कौशल खुद आगे आए हैं व उन्होंने इन खबरों की सच्चाई बताई है.

सील है एक्टर की बिल्डिंग
आपको बता दें कि इन दिनों विक्की कौशल की बिल्डिंग सील है. दरअसल, उनकी बिल्डिंग में एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव होने की समाचार थी. इस केस के सामने आने के बाद विक्की कौशल की बिल्ड‍िंग ओबेरॉय स्प्र‍िंग्स के कुछ हिस्से को सील कर दिया गया था. उनकी ये बिल्डिंग ओबेरॉय स्प्र‍िंग्स अंधेरी वेस्ट में है. इस बिल्डिंग में विक्की कौशल के अतिरिक्त चित्रांगदा सिंह, चाहत खन्ना, अहमद खान, सपना मुखर्जी, राजकुमार राव-पत्रलेखा, राहुल देव-मुग्धा गोडसे, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, नील नितिन मुकेश, आनंद एल। राय, अर्जन बाजवा, विपुल शाह व प्रभुदेवा जैसे सितारे रहते हैं.

अन्य समाचार