इस समय देखा जाए तो कोरोनावायरस के कारण लोगों के पास नकदी पैसे खत्म हो गए हैं, इस वजह से वह जरूरत पड़ने पर एटीएम से पैसा निकलवाते हैं लेकिन कई सावधानियां बरतनी पड़ेगी नहीं तो कोरोना वायरस का संक्रमण इससे भी काफी ज्यादा बढ़ता है
कोरोना वायरस से कई जवान ऐसे हैं जो एटीएम से पैसा निकालते समय संक्रमित हुए हैं ,गुजरात में देखने को मिला के एटीएम का इस्तेमाल करने से तीन जवान पॉजिटिव हो गए, इस वजह से आपको खास सावधानी के साथ पैसे निकालने होंगे।
घर से बाहर जब भी निकले तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरुर कीजिए और कभी भी किसी सतह को छुए तो सैनिटाइजर का इस्तेमाल करे, एटीएम में अगर कोई पहले से मौजूद हो तो वहां ना जाये, जब कोई नहीं होने पर आप अंदर जाकर पैसा निकलवा ले।
एटीएम की लाइन में खड़े होने पर आप अपने नाक कान चेहरे मुंह को नहीं छूए और लोगों से उचित दूरी भी बना कर रखे।
वहां पर एटीएम मशीन को भी आप छूने की गलती ना करें अगर छु भी ले तो सेनीटाइजर्स का इस्तेमाल करे, एटीएम लाइन में किसी से हाथ ना मिलाये।
अगर कोई दुर्भाग्यवश छींक आती है तो अपने मुंह को कवर करे अगर आपने टिस्यू या मास्क का इस्तेमाल किया हैं तो एटीएम के डस्टबिन में ना भेजें और आप ज्यादा से ज्यादा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की कोशिश करे।