रामायण और महाभारत के प्रसारण के बाद से दूरदर्शन की टीआरपी में भारी उछाल देखने को मिला है. इन शोज के साथ ही और भी कई शोज का दोबारा प्रसारण भी शुरू किया जा चुका है. जिसके बाद अब एक और शो की शुरुआत होने जा रही है. जो रामायण और महाभारत की तरह ही दर्शकों ने खूब पसंद किया था. दूरदर्शन पर जल्द ही 'श्रीकृष्णा' की वापसी होने वाली है. इस बात की जानकारी खुद दूरदर्शन चैनल ने ही ट्विटर के जरिए दी है.
#Repost @swwapnil_joshi श्री कृष्ण जन्माष्टमीच्या आणि दहिकालाच्या सर्वांना हार्दिक शुभेच्छा!✨ गोविंदा आला रे, आला! #swapniljoshi #swwapnil_fc
A post shared by Swapnil Joshi Fan Club ❤ (@swwapnil_fc) on Aug 23, 2019 at 11:43pm PDT
बता दें काफी समय से दर्शक 'श्रीकृष्णा' के प्रसारण की मांग कर रहे थे. जिसके बाद अब दूरदर्शन ने इस शो के दोबारा प्रसारण करने का फैसला कर लिया है और इस बात की जानकारी चैनल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा की है. अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चैनल ने लिखा- 'खुशखबरी हमारे दर्शकों के लिए. जल्द आ रहा है श्रीकृष्णा डीडी नेशनल पर.'
खुशखभरी हमारे दर्शकों के लिए !! जल्द आ रहा है "श्री कृष्णा" @DDNational पर #ShriKrishna
A post shared by Doordarshan National (DD1) (@ddnational) on Apr 23, 2020 at 8:42am PDT
इस ट्वीट को पढ़ने के बाद फैंस काफी खुश तो हैं लेकिन यह शो कब और कितनी बजे से शुरू होगा. यह बात सामने नहीं आ पाई है लेकिन दर्शकों के चेहरे पर खुशी जरूर आ गई है. कहा जा रहा है कि दूरदर्शन की बढ़ती टीआरपी की वजह से ही 'श्रीकृष्णा' सीरियल की वापसी हुई है. इन दिनों दूरदर्शन की टीआरपी टॉप वन पर आ गई है. ऐसा कई सालों बाद होता दिखा है.
GOOD NEWS for our Viewers!! COMING SOON! #ShriKrishna on your favourite channel @DDNational. #StayHome
A post shared by Doordarshan National (DD1) (@ddnational) on Apr 23, 2020 at 3:39am PDT
बता दें लॉकडाउन की वजह से ही सभी चैनल्स ने पुराने सीरियल्स का दोबारा प्रसारण शुरू कर दिया है.
what a beautiful smile ☺ @sarvadamanbanerji @sagar.world @swwapnil_joshi @papiasengupta #lordkrishna #sarvadamandbanerjee #ramanandsagar #vrindavandham #smile #beautiful #doordarshan #hinduism #swapniljoshi #90s #childhoodmemories #handsomegod #dwarika #dwarikadhish #shrinathji #doordarshan #ddnational #jaishrikrishna #dipikachikhliatopiwala #dipikachikhlia #pinkyparikh #balarama
A post shared by DIVINE WORLD (@divine_world008) on Mar 11, 2019 at 2:06am PDT
बात करें श्रीकृष्णा शो की तो यह साल 1993 में प्रसारित हुआ था. जो साल 1996 तक चला था. इस शो का निर्देशन रामानंद सागर ने किया था. इस शो में स्वप्निल जोशी ने युवावस्था के कृष्णा का किरदार निभाया था. उनका निभाया यह किरदार आज तक दर्शकों को पसंद आता है. उनकी कृष्णलीलाओं ने दर्शकों का मन मोह लिया था. जिसके बाद सर्वदमन डी बनर्जी ने कृष्णा बनकर इसे अपनी पहचान बना ली.