LG Velvet को लेकर बहुत ज्यादा समय से खबरें सामने आ रही हैं. कंपनी ने पिछले दिनों अपने अपकमिंग Smart Phone के डिजाइन से पर्दा उठाया था. वहीं अब इसकी लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है.
कंपनी द्वारा जारी किए गए टीजर के मुताबिक यह Smart Phone 7 मई को दक्षिण कोरिया में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि फोन का लॉन्च इवेंट औनलाइन स्ट्रीमिंग के माध्यम से आयोजित किया जाएगा. LG Velvet क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर पर पेश होगा व इसमें खास फीचर के तौर पर raindrop कैमरा दिया जाएगा.
कंपनी ने अपने YouTube चैनल पर एक वीडियो जारी किया है जिसमें अपकमिंग Smart Phone LG Velvet की लॉन्च डेट के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया है कि ये 7 मई को लॉन्च होगा. साथ ही लाइव स्ट्रीमिंग के लिए YouTube व Facebook एकाउंट का लिंक भी शेयर किया है. लाइव स्ट्रीमिंग का निर्णय कंपनी ने दुनियाभर में COVID-19 के संकट को देखते हुए लिया है.
कंपनी द्वारा जारी किए गए 15 सेकेंड के इस वीडियो में कंपनी ने LG Velvet के खास फीचर का खुलासा किया है. ये फोन raindrop कैमरे के साथ मार्केट में दस्तक देगा. पिछले दिनों सामने लीक्स में खुलासा किया गया था कि ये Smart Phone Aurora Green, Aurora Gray, Aurora White व Illusion Sunset चार कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा.
कंपनी पहले ही यह स्पष्ट कर चुकी है कि LG Velvet को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा व फोन में यूजर्स को हेडफोन जैक की सुविधा मिलेगी. LG Velvet के बैक पैनल में वॉटरड्रॉप कैमरा मॉड्यूल दिया गया है. यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ मार्केट में दस्तक देगा. पिछले दिनों सामने आई इमेज के मुताबिक फोन में क्षमता व वॉल्यूम बटन के साथ ही डेडिकेटेड Google Assistant key भी दिखाई गई थी. फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल व 3.5mm ऑडियो जैक दिए गए हैं.