मुंबई की ओबरॉय स्प्रिंग्स बिल्डिंग को किया सील, यहां रहते हैं बॉलीवुड के 16 से ज्यादा सितारें
कोरोना वायरस का कहर भारत में लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं। भारत में कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज महाराष्ट्र में पाए जा रहे हैं। कोरोना वायरस की लिस्ट में सबसे पहला नबंर महाराष्ट्र का है। यहां अब तक 6 हजार से ज्यादा लोगों में कोरोना पॉजिटिव आया है। तो वहीं अब तक यहां 283 लोगों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र की कैपिटल यानी मुंबई की बात करें तो यहां सभी बॉलीवुड सितारे रहते है। ऐसे में यहां रह रहे हर बॉलीवुड सितारों के लिए काफी भयानक मंजर है।
बीते दिनों खबर आई थी विक्की कौशल-राजकुमार राव की बिल्डिंग में कोरोना का केस मिला है जिसे अब कुछ समय के लिए सील कर दिया है। आपको बता दें कि इस बिल्डिंग में बॉलीवुड से कई सेलेब्स रहते है।
ओबेरॉय मेंशन नाम की इस सोसायटी में विक्की और राजकुमार राव के अलावा चित्रांगदा सिंह, नील नितिन मुकेश, अर्जन बाजवा, राहुल देव और मुगधा गोडसे, कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा शाह, आनंद एल. राय, चाहत खन्ना, प्रभू देवा, अभिमन्यु सिंह, अहमद खान, सुधांशु पांडे और सपना मुखर्जी भी ओबरॉय स्प्रिंग्स में रहते हैं।
इस हाउसिंग सोसायटी की सी-विंग से दो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। इस विंग में एक डॉक्टर और उनकी 11 साल की बेटी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। बता दें कि इस इमारत के सी-विंग में अर्जन बाजवा, चित्रांगदा सिंह, राहुल देव और मुगधा गोडसे, चाहत खन्ना और प्रभू देवा जैसे सितारे रहते हैं। इसके अलावा A और B विंग को भी पूरी तरह क्वारंटीन कर दिया गया है। लोगों से कहा गया है कि घर से बाहर न निकले।
Related Story
Next Story