कोरोना (Coronavirus) संक्रमित मरीजों की सुविधाओं में दिल्ली सरकार (Delhi Government) इजाफा करने जा रही है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को बेहतर इंटरनेट की सुविधा दी जाएगी. जिससे कि क्वारंटीन सेंटर (Quarantine Centre) में उनका वक्त आसानी से गुजर सके.
टीवी 9 भारतवर्ष से बातचीत में सत्येंद्र जैन ने कहा कि फिलहाल दिल्ली सरकार की ओर से कई तरह की सुविधाएं मुहैया की जा रही हैं लेकिन आने वाले दिनों में क्वारंटीन सेंटर में वाई-फाई सुविधा देने पर विचार किया जा रहा है.
फ्री इंटरनेट की सुविधा
उन्होंने कहा कि क्वारंटीन सेंटर में वैसे तो हर तरह की सुविधा है लेकिन मोबाइल एक ऐसा साधन है जिसपर व्यक्ति घंटों बैठकर अपना काम कर सकता है या फिर फिल्में या मनमर्जी की कुछ भी देख सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस बात को ध्यान में रखकर हमने फैसला किया है कि इन जगहों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा मुहैया करवाई जाए. फिलहाल यह प्रस्ताव है जिसपर विचार किया जा रहा है.
लोग अधीर हो रहे हैं
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि क्वारंटीन सेंटर में कुछ लोगो ऐसे हैं जो अपना धैर्य खो रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए ज्यादा जरूरी है कि अपना आपा ना खोएं.
उन्होंने कहा कि कुछ ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं जिसमें पाया गया है कि क्वारंटीन सेंटर के लोग लड़ाई-झगड़े पर उतर आए. बात में पता चला कि छोटी-छोटी बातों पर लोग धैर्य खो रहे हैं जिसकी वजह से इस तरह की बातें सामने आ रही हैं.
कुछ काम कराया जाए
सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस बात पर भी विचार किया जा रहा है कि क्वारंटीन में गए लोगों से क्या काम कराया जा सकता है. क्या उनसे हल्के-फुल्के काम कराया जा सकता है. इस बाबत डॉक्टरों से राय ली जा रही है.
उन्होंने कहा कि इस बात पर विचार किया जा रहा है कि खाना परोसने के काम में कुछ लोगों को लगाया जाए जिससे कि उनका ध्यान बंटे और अकेलापन दूर हो.
अभी मिलती है यह सुविधा
सत्येंद्र जैन ने कहा कि जिस किसी व्यक्ति को फिलहाल क्वारंटीन सेंटर में भेजा जा रहा है, उन्हें एक बेड शीट, पिलो कवर, कंबल, एक बाल्टी, एक मग, पानी गरम करने की मशीन, तौलिया, चप्पल, डस्टबीन, आईना, ट्वायलेट पेपर, हैंडवाश के लिए साबुन, शैम्पू, तेल, टूटब्रश, पेस्ट, रूम फ्रेशनर, मच्छर भगाने की मशीन दी जाती है. यह वो वस्तुएं हैं जो आम आदमी के रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करती हैं.