#StayHome: 'बर्थ डे बॉय सचिन तेंदुलकर घर में हैं, आप भी बाहर मत निकलो'

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का आज बर्थडे है. क्रिकेट के इस लीजेंड को उनके चाहने वालों के साथ ही देश विदेश के कई साथी खिलाड़ियों के बधाई सन्देश आ रहे हैं. इस मौके पर मुंबई पुलिस ने हैशटैग स्टेहोम (#StayHome) के साथ ट्वीट करके लिखा है कि बर्थडे बॉय भी इस वक्त घर से बाहर नहीं है.

देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
- Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 24, 2020 सचिन तेंदुलकर का आज 47वां जन्मदिन है. महज 16 साल की उम्र में अपने कैरियर की शुरुआत करने के बाद सचिन एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करते गए. 24 सालों के उनके क्रिकेट कैरियर में उन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले और 100 इंटरनेशनल सेंचुरी (International century) लगाई हैं. सचिन ने अपने करियर में वनडे में 15,921 और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं. क्रिकेट के इस लीजेंड को उनके चाहने वालों के साथ ही देश-विदेश के कई साथी खिलाड़ियों के बधाई संदेश आ रहे हैं. BCCI ने अपने twitter हैंडल पर सचिन के बर्थडे के लिए एक विडियो शेयर करते हुए उसे कैप्शन दिया है, ' मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 47वें बर्थडे पर उनकी ग्लोरियस 41वीं टेस्ट सेंचुरी, जिसे उन्होंने मुंबई टेरर अटैक के विक्टिम्स को डेडीकेट किया था.' देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे function catchException() {try{ twitterJSDidLoad(); }catch(e){}} function getAndroidVersion(ua) {ua = (ua || navigator.userAgent).toLowerCase(); var match = ua.match(/android\\s([0-9\\.]*)/);return match ? match[1] : false;}; var versions='4.2.2'; var versionArray=versions.split(',');var currentAndroidVersion=getAndroidVersion();if(versionArray.indexOf(currentAndroidVersion)!=-1){var blocks = document.getElementsByTagName('blockquote'); for(var i = 0; i < blocks.length; i++){blocks[i].innerHTML = '';}}DailyhuntDisclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Dailyhunt. Publisher: TV9 Bharatvarsh
- Mumbai Police (@MumbaiPolice) April 24, 2020
सचिन तेंदुलकर का आज 47वां जन्मदिन है. महज 16 साल की उम्र में अपने कैरियर की शुरुआत करने के बाद सचिन एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स अपने नाम करते गए. 24 सालों के उनके क्रिकेट कैरियर में उन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले और 100 इंटरनेशनल सेंचुरी (International century) लगाई हैं. सचिन ने अपने करियर में वनडे में 15,921 और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं.
क्रिकेट के इस लीजेंड को उनके चाहने वालों के साथ ही देश-विदेश के कई साथी खिलाड़ियों के बधाई संदेश आ रहे हैं. BCCI ने अपने twitter हैंडल पर सचिन के बर्थडे के लिए एक विडियो शेयर करते हुए उसे कैप्शन दिया है, ' मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के 47वें बर्थडे पर उनकी ग्लोरियस 41वीं टेस्ट सेंचुरी, जिसे उन्होंने मुंबई टेरर अटैक के विक्टिम्स को डेडीकेट किया था.'
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे

अन्य समाचार