शादी के दो साल बाद सोनम कपूर ने खोला राज, बताया पति आनंद आहूजा को कैसे दे बैठीं दिल

अभिनेत्री सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा इंडस्ट्री के चर्चित कपल्स में एक हैं। दोनों ने साल 2018 में शादी कर ली थी। शादी से पहले भी वो दोनों काफी सुर्खियों में रहते थें और यह सिलसिला अभी तक कायम है। विभिन्न समारोहों से लेकर तमाम दूसरे मौकों पर दोनों की क्यूट केमिस्ट्री नजर आती है। अब शादी के दो साल बाद सोनम कपूर ने बताया है कि आखिर वह कैसे आनंद आहूजा को दिल दे बैठी थीं। सोनम ने यह जानकारी अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए साझा की है।

सोनम ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए एक भावुक पोस्ट साझा किया। उन्होंने लिखा, 'मेरी सबसे पसंदीदा तस्वीरों में से एक, वह दिन मेरे सबसे ज्यादा चिंता वाले दिनों में था क्योंकि 'नीरजा' को रिलीज हुए एक या दो दिन ही हुए थे। फिल्म सफल साबित हुई थी जिसके लिए मुझे तारीफ भी मिल रही थी लेकिन बावजूद इसके मैं खुद महसूस नहीं कर पा रही थी।'
सोनम ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'राम माधवानी (नीरजा के निर्देशक) ने बताया कि यह संतुलन की अवस्था है जोकि अच्छी मानी जाती है। मैं जो महसूस कर रही थी उससे बेहतर स्थिति में आने में मुझे एक साल लग गए। इस सफर में मुझे उससे (आनंद) प्यार हो गया जिसे मैंने अपना जीवनसाथी चुना।'
One of my favourite portraits, I was at my most pensive, it was a day or two after #neerja released, despite the success and adulation I wasn’t feeling ecstatic.. @rammadhvani said it was a feeling of equanimity which is good. I took a year off to feel something better than what I was feeling , in that journey in falling in love with who I was I meet my life partner @anandahuja . This picture is a symbol of a crossroads to the journey of fulfilment, that doesn’t come with work or a relationship, it comes with being someone who doesn’t need any of the above to complete them but someone who is inspired by themselves to feel complete.
A post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on Apr 22, 2020 at 7:48am PDT

सोनम ने अपने पोस्ट के आखिर में लिखा, 'यह फोटा पूर्णता की ओर बढ़ने की निशानी है जो आपके काम या रिश्ते से हासिल नहीं होता है। यह तब आती है जब कोई आपको इसका अहसास कराता है।' बता दें कि सोनम पिछली दफा फिल्म 'द जोया फैक्टर' और 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' में नजर आई थीं। इन दोनों ही फिल्मों को कुछ खास सफलता हासिल नहीं हुई थी।
गौरतलब है कि सोनम साल 2018 में 'संजू', 'वीरे दी वेडिंग' और 'पैडमेन' जैसी फिल्मों में नजर आईं थीं। तीनों ही फिल्मों को दर्शकों और समीक्षकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया हासिल हुई थी। वहीं सोनम के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्म 'नीरजा' ही थी जिसक लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार से भी नवाजा गया था।

अन्य समाचार