VIDEO :- 8 गेंदों में 29 रन ठोककर कैसे पलटी कार्तिक ने बाजी हुआ खुलासा, अंतिम गेंद पर छक्का मारकर किया था फाइनल पर कब्जा ?

भारतीय टीम के धुरंधर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की निदास ट्रॉफी के फाइनल में बल्लेबाजी देखी होगी उन्होंने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर रेल बनाई थी और अंतिम गेंद पर छक्का लगाते हुए भारत को चैंपियन बनाया था।

पिछले डेढ़ दशक से देखा जाए तो दिनेश कार्तिक की जगह स्थायी नहीं हो पायी, वह कभी टीम से बाहर तो कभी अंदर रहते हैं लेकिन पिछले कुछ सालों से देखा जाए तो वह बेस्ट फिनिशर के रूप में उभरकर सामने आए हैं।
2 साल पहले 2018 में मार्च के महीने में निदास ट्रॉफी के फाइनल में दिनेश कार्तिक की तूफानी पारी देखकर हर कोई अचंभित रह गया था इन्होंने अंतिम गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलाई थी।
भारत और बांग्लादेश के बीच में यह फाइनल मैच हुआ जिसमें भारत को जीतने के लिए 167 रन चाहिए थे इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करी और वही उस समय कप्तानी कर रहे थे।
18 वे ओवर तक भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 133 रन हो चुका था उस समय अंतिम दो ओवरों में 34 रन बनाने की जरूरत थी फिर कार्तिक ने बल्लेबाजी से मैच पलट दिया था उन्होंने 19 वे ओवर में रूबेल हसन के ओवर में 22 रन ठोक डाले थे, अंतिम ओवर में सौम्य सरकार ने 5 गेंद अच्छी की और भारत को अंतिम गेंद पर 5 रन बनाने थे।
दिनेश कार्तिक ने फिर शानदार छक्का लगा दिया और भारत को फाइनल में जीत दिला दी, कार्तिक ने इसके बारे में बताया कि आप की प्रेक्टिस होना जरूरी जरूरी हैं, मेरे पास भी काफी योजना थी और उसी का मैंने फायदा उठाया।
कार्तिक ने बताया कि उस समय बैटिंग के लिए गया तो हालत देख कर मुझे समझ में आ गया कि मुझे क्या करना हैं, मुझे समझ में आ रहा था कि बॉलर कहा गेंद डालेगा, मुझे कौन से गैप में शॉट मारना है वो नजर आ रहा था।
देखे कार्तिक की बैटिंग :-
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytpPwVCIvO7tg(){var p = new YT.Player("div_pPwVCIvO7tg", {height: document.getElementById("div_pPwVCIvO7tg").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_pPwVCIvO7tg").offsetWidth,videoId: "pPwVCIvO7tg"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytpPwVCIvO7tg");if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}

अन्य समाचार