कोरोना वायरस की वजह से मानो पूरी संसार ठहर सी गई है. खेल नहीं हो रहे, बॉलीवुड में भी सब चीजें रुकी हुई हैं. ऐसे में क्रिकेटर्स व बॉलीवुड स्टार्स घरों में अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं, लेकिन इसके साथ सोशल मीडिया के जरिये अपने फैन्स को अपनी एक्टिविटीज के बारे में भी बता रहे हैं.
लॉकडाउन में घर में बोरियत से बचने के लिए ये स्टार्स आए दिन कुछ ना कुछ नयी एक्टिविटी करते रहते हैं. अब सोशल मीडिया पर गेसिंग गिबरिश चैलेंज चल रहा है. इस चैलेंज को बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी स्वीकार किया. इस चैलेंज में अनुष्का ने विराट कोहली से बहुत ज्यादा इंप्रेरस नजर आईं.
अनुष्का शर्मा ने इस गेसिंग गिबरिश चैलेंज को लिया, लेकिन वह गेस करने में अटकती हुईं दिखीं. इस बीच विराट कोहली ने अनुष्का के चैलेंज में ठीक जवाब दे दिया. विराट कोहली के इस टैलेंट से अनुष्का शर्मा बहुत ज्यादा इंप्रेस हुईं. अनुष्का ने अपनी इंस्टा स्टोरी में इस वीडियो को शेयरर किया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुष्का ‘Hue own lee leaf ones’ को पढ़ने की प्रयास कर रही हैं, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाती. इस बीच विराट कोहली बीच में चिल्ला कर इसका ठीक जवाब दे देते हैं. विराट कोहली कहते हैं- 'You only live once'. अनुष्का इससे बहुत ज्यादा प्रभावित होती हैं. उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ''लड़के को सब पता है.'' दूसरे वीडियो में विराट कोहली वर्कआउट करते हुए ठीक जवाब दे रहे हैं.बता दें कि हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने बोला था कि जब से पत्नी अनुष्का शर्मा उनके ज़िंदगी में आई हैं तब से वह शांत रहना व संयम बनाए रखना सीख गए हैं. यह दोनों 2013 में मिले थे व 2017 में विवाह के बंधन में बंधे थे. कोहली व अनुष्का ने छात्रों को प्रेरित करने के लिए आयोजित किए गए एक औनलाइन सत्र में अपनी जिंदगी के बारे में बात करते हुए बोला कि ईमानदारी से कहूं तो जब से अनुष्का व मैं मिले हैं तब से मैं संयम रखना सीख गया हूं. मैं पहले बहुत ज्यादा बेसब्र हुआ करता था.
उन्होंने बोला कि हम दोनों एक दूसरे से सीखते हैं. उन्हें व्यक्तिगत तौर पर जानने के बाद, उन्हें कठिन दशा में शांत रहता देख मैं बहुत ज्यादा प्रेरित हुआ हूं. जब स्थिति कठिन हो तो आपको अपने अहम का घूंट पीना पड़ता है व कठिन स्थिति में बने रहना पड़ता है, लड़ना पड़ता है व अंत में आपको रास्ता मिल जाता है. भारतीय कैप्टन ने बोला कि मैंने उन्हें यह करते हुए देखा व उनसे यह सीखा.