नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल अपने बेबाक बयानों के कारण हमेशा सुर्खियों में रहती है। पिछले दिनों रंगोली का ट्वीटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था। उन्होंने यूपी के मुरादाबाद में घटी डॉक्टरों की टीम पर हमले के मामले में विवादित ट्वीट किया था। इस ट्वीट को ट्विटर ने अपने नियमों के खिलाफ पाया था। Exclusive Interview में कंगना रनौत बोलीं- देश में 'पंगे' नहीं, 'दंगे' हो रहे हैं
इसके बाद उनकी बहन कंगना उनके सपोर्ट में सामने आई थी। उन्होंने एक विडियो शेयर करते हुए अपनी बहन का सपोर्ट किया था। लेकिन, अब कंगना रनौत के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। रंगोली का ट्विटर बंद हुआ तो बचाव में उतरी ये अभिनेत्री, ट्रोलर्स को पड़ी फटकार
कंगना ने इस विडियो में कहा कि रंगोली ने अपने ट्वीट में कहा था कि जो लोग डॉक्टर्स और पुलिस पर हमला कर रहे हैं उन्हें गोली मार देनी चाहिए। कंगना ने आगे यह भी कहा कि रंगोली पर मुस्लिम जीनोसाइड का झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
address the controversy around #RangoliChandel's tweet, and why freedom of speech is important in a democracy.
A post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on Apr 18, 2020 at 1:35am PDT
इस विडियो को लेकर मुंबई में रहने वाले वकील काशिफ खान ने कंगना के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी है। काशिफ खान ने अपनी शिकायत में लिखा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना और उनकी बहन रंगोली अपने पावर और स्टारडम का गलत इस्तेमाल कर रही है। यह जानते हुए भी कि दुनियाभर में उनकी आलोचना हो रही है और ट्विटर अकाउंट तक सस्पेंड कर दिया गया है। वही, वह दोनों कॉन्ट्रोवर्सी क्रिएट करने की कोशिश भी कर रही है। कंगना रनौत की बहन रंगोली का टि्वटर अकाउंट सस्पेंड, किया था भड़काऊ ट्वीट