कोरोना से लड़ाई में भारत की मुहिम भले चीन से आई खराब टेस्ट किट से कमजोर हुई हो, हिंदी सिनेमा के सितारे चीन की कंपनियों के लिए मुंबई में अब भी पलक पांवड़े बिछाए बैठे हैं। कार्तिक आर्यन लॉकडाउन के दौरान टिकटॉक के ब्रांड अंबेसडर की तरह काम करते दिख रहे हैं। तो एकता कपूर ने अब जूम मीटिंग ऐप का प्रचार प्रसार करने का बीड़ा उठा लिया है।
कोरोना संकट के पीछ चीन की औपनिवेशिक थ्योरी भी पूरी दुनिया में चर्चा में है। चीन की कुछ कंपनियों ने कोरोना संकट के दौरान दूसरे देशों में वहां की कंपनियां हथियाने की कोशिश भी की। इसके बाद भारत सरकार समेत तमाम देशों ने इस संकट की खड़ी में विदेशी निवेश के कानून कड़े किए हैं। लेकिन, चीन अपने हथकंडों से बाज नहीं आ रहा। इस बार उसने दिल्ली की बजाय मुंबई से जोर लगाने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अभिनेता कार्तिक आर्यन के एक वीडियो की काफी तारीफ की। इसके लिए प्रधानमंत्री से सिफारिश करने वाले मुंबई के एक फिल्म निर्माता पर इन दिनों सूचना ब्यूरो (आईबी) की नजरें भी टिकी हैं।
कार्तिक आर्यन ने प्रधानमंत्री से मिली शाबाशी के बाद अपने वीडियो टिकटॉक पर प्रचारित करने शुरू कर दिए हैं। टिकटॉक की टक्कर भारतीय बाजार में चीन के ही एक और वीडियो एप हेलो से हो रही है। हेलो ने हाल ही में कुछ फिल्मी हस्तियों को मोटी रकम देकर उनसे वीडियो बनवाने शुरू किए हैं। इन वीडियो की खबरें बनवाने के लिए हेलो की टीम देश के बड़े मीडिया घरानों के मनोरंजन संपादकों से लगातार संपर्क करती रही है। टिकटॉक की टीम भी पूरी कोशिश में है कि कोरोना काल में उनका काम भारत में कम न हो। टीवी एक्टर कुशाल टंडन इसे लेकर काफी गुस्से में भी है। वह कहते हैं, 'कोरोना चीन की देन है। और ये लोग चीनी टिक टॉक के ही ब्रांड अंबेसडर बने पड़े हैं।'
टिक टॉक के अलावा वीडियो मीटिंग के एप जूम को लेकर भी भारतीय कंपनियां काफी सतर्क हो गई हैं। अंतर्राष्ट्रीय आईटी कंपनी निहिलेंट टेक्नोलॉजीस के सीईओ एल सी सिंह कहते हैं, 'ज्यादातर भारतीय आईटी कंपनियों ने माइक्रोसॉफ्ट या गूगल के एप का इस्तेमाल मीटिंग के लिए करना शुरू कर दिया है। जूम के इस्तेमाल के प्रति भारत सरकार ने भी सचेत किया है और देशी कंपनियों को सरकार की इस मंशा का पालन करना चाहिए। जूम भले अपनी कंपनी अमेरिकी बताती हो लेकिन उसके सारे सर्वर चीन में हैं और ये व्यक्तिगत डाटा चोरी की एक बड़ी कोशिश भी हो सकती है।'
लेकिन, मुंबई फिल्म इंडस्ट्री सरकार की मंशा या देशहित की बजाय अर्थहित से चलती है। कार्तिक आर्यन अगर टिकटॉक के प्रचार में लगे हैं, तो उनकी करीब प्रोड्यूसर एकता कपूर पूरी टीवी इंडस्ट्री के फोन और लैपटॉप पर जूम एप डाउनलोड करा देने को कमर कस चुकी हैं। एकता कपूर की तरफ से मुंबई की पूरी मीडिया और टीवी के तकरीबन सभी बड़े कलाकारों को शुक्रवार शाम होने वाली जूम वीडियो कांफ्रेस का न्यौता भेजा गया है। कई पत्रकारों ने अपने मोबाइल या लैपटॉप पर जूम एप को डाउनलोड करने से इंकार किया तो एकता कपूर तो अब इस कांफ्रेस में शामिल नहीं हो रही है लेकिन टीवी इंडस्ट्री के एक दर्जन से ज्यादा चेहरे जूम एप के प्रचार के लिए तैयार हो चुके हैं।