सचिन का ऑटोग्राफ पाने उनके पीछे दौड़ी थीं अंजलि, क्रिकेटर के जन्मदिन पर जानें उनकी लव स्टोरी

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर आज 47 साल हो गए हैं. अपने अब तक के क्रिकेट करियर में सचिन तेंदुलकर ने कई रिकार्ड्स अपने नाम किए हैं. सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट करियर जितना चर्चा का विषय रहा है उतनी वह उनकी लव लाइफ भी इंट्रस्टिंग है. तो चलिए आज आपको सचिन के जन्मदिन के मौके पर बताते हैं उनकी और अंजलि की लव स्टोरी -


Courtesy
सचिन और अंजलि की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहने से कम नहीं है. सचिन को अंजलि से पहली नजर का प्यार हुआ था. अंजलि सचिन से उम्र में 6 साल बड़ी हैं लेकिन इन दोनों की जोड़ी एक साथ बहुत ही अच्छी लगती है. लेकिन प्यार से लेकर शादी तक का इन दोनों का सफर बहुत ही रोमांचक रहा है.

Courtesy
सचिन ने अंजलि को पहली बार अगस्त 1990 में अंजलि को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा था. अंजलि गुजराती उद्योगपति आनंद मेहता और ब्रिटिश सामाजिक कार्यकर्ता एनाबेल मेहता की बेटी हैं. जब सचिन और अंजलि ने पहली बार एक दूसरे को देखा तब वह अपने करियर के पहले इंग्लैंड दौरे से लौटे थे. महज 17 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट में शतक (नाबाद 119 रन, मैनचेस्टर टेस्ट) जमाने की वजह से सचिन सुर्ख़ियों में बने थे. अंजलि एयरपोर्ट पर अपनी फ्रेंड के साथ मां को रिसीव करने पहुंची थीं. ऐसे में सचिन को उनकी फ्रेंड डॉ. अपर्णा ने पहचान लिया और सचिन की ओर इशारा करते हुए उन्होंने अंजलि से कहा था कि ये वही है, जिसने इंग्लैंड में सेंचुरी जमाई है. यह सुनकर अंजलि सचिन के पीछे ऑटोग्राफ लेने लिए गईं. ऐसे उन्हें भागते देख सचिन भी शरमा गए थे. जिसके बाद वह कार में जाकर बैठ गए.

Courtesy
सचिन से ऑटोग्राफ लेने के चक्कर में अंजलि अपनी मां को रिसीव करना ही भूल गई थीं. सचिन के देखने के बाद अंजलि उनसे दोबारा मिलना चाहती थीं. अपने दोस्तों की मदद से उन्होंने सचिन का फोन नंबर निकाला और बात की. अंजलि ने फोन पर सचिन को बताया- 'मैंने एयरपोर्ट पर आपको देखा था.' जिस पर सचिन ने जवाब दिया था- 'हां, मैंने भी आपको देखा था, आप मेरे पीछे भाग रही थीं.'

Courtesy
इस फोन के बाद दोनों के बीच दोस्ती की शुरुआत हुई. एक इंटरव्यू में अंजलि ने बताया था कि सचिन से मुलाकात करने के लिए वह खुद को पत्रकार बता उनके घर पहुंच गई थीं. जिसके बाद सचिन का परिवार हैरान रह गया था. सचिन की मां ने अंजलि से पूछा था- 'क्या तुम सच में पत्रकार हो..?' उनकी मां ने ऐसा इसलिए पूछा क्योंकि उन्होंने सचिन को चॉकलेट गिफ्ट करते हुए देख लिया था. सचिन की बढ़ती फैन फॉलोइंग की वजह से वह शहर में अंजलि से मिलना ठीक नहीं समझते थे. इसलिए वह अंजलि से मिलने उनके ग्रांट मेडिकल कॉलेज-जेजे हॉस्पिटल जाने लगे. जहां वह डॉक्टर की ट्रेनिंग पर थीं. इसके अलावा दोनों अंजलि के लोनावाला स्थित पैतृक बंग्लो पर भी मिलते थे.

Courtesy
साल 1992 में सचिन और अंजलि एक बार फिल्म देखने गए थे. अंजलि ने इस बात का खुलासा खुद ही एक इंटरव्यू के दौरान किया था. अंजलि ने बताया था - 'हम दोनों कुछ फ्रेंड्स के साथ फिल्म 'रोजा' देखने पहुंचे थे. सचिन ने पहचान छुपाने के लिए सरदार जैसे कपड़े पहने थे और दाढ़ी लगा रखी थी. इंटरवल के बाद लोगों की नजर उन पर पड़ी और सचिन पहचान लिऐ गए थे. जिसके बाद हम सभी को फिल्म बीच में ही छोड़कर लौटना पड़ा था.'

Courtesy
शर्मीले नेचर की वजह से वह अंजलि के बारे में घरवालों को नहीं बता पा रहे थे. जिस वजह से अंजलि को ही आगे आना पड़ा. सचिन बता चुके हैं - 'अंजलि से शादी के बारे में परिवार से पूछना दुनिया के तेज गेंदबाजों का सामना करने से भी ज्यादा कठिन था. तभी मैंने यह जिम्मा अंजलि को सौंपा था.' जिसके बाद 24 अप्रैल साल 1994 को यानी सचिन के जन्मदिन के दिन ही दोनों ने न्यूजीलैंड में सगाई की. इस समय सचिन भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर थे. सगाई के एक साल बाद 24 मई 1995 को सचिन और अंजलि ने 5 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद शादी की.

अन्य समाचार