कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी ने पुरी दुनिया में कोहराम मचा रखा है. वहीं भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 21 हजार के पार पहुंच चुकी है, जबकि इस महामारी के कारण 680 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं. देश में जिस तरह कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उसे देखते हुए केंद्र सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है.
शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी कोरोनावायरस का खतरा बढ़ा, जिसे ध्यान में रखते हुए आज यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभर के सरपंचों से वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बातचीत करेंगे. इसकी जानकारी पीएम ऑफिस द्वारा ट्वीट करके दी गई है.
पीएमओ इंडिया ने ट्वीट में लिखा, "आज सुबह 11 बजे पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए देशभर के सरपंचों से बात करेंगे. सभी सरपंच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने घरों से ही दूरदर्शन के जरिए इस इंटरैक्शन में शामिल होंगे. सरपंच अपने विचार पीएम मोदी के साथ साझा करेंगे."
- PMO India (@PMOIndia) April 24, 2020
बताते चलें कि आज यानी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस भी है. माना जा रहा है कि इस खास अवसर पीएम मोदी और सरपंचों की बीच यह बातचीत काफी अहम होगी, जो कि कोरोनावायरस के संकट से ग्रामीण इलाकों को दूर रखने में मदद करेगी.
लॉकडाउन के चलते शहरी इलाकों से वापस अपने गांव लौटे मजदूरों के कारण ग्रामीण इलाकों में कोरोनावायरस संक्रमण फैलने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में पंचायत अपने क्षेत्रों में इस संक्रमण की रोकथाम में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं.
शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों का पालन बहुत ही अच्छे तरीके से किया जा रहा है, जिसका नतीजा यह है कि कई गांव कोरोना की लड़ाई में मॉडल बनकर उभरे हैं.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे