Coronavirus: टेस्टिंग किट्स विवाद के बीच चीन से फिर इम्पोर्ट होगी मेडिकल सप्लाई

चीन से आ रही टेस्टिंग किट्स सही हैं या नहीं इसपर संदेह जताया जा रहा है, जिसे लेकर विवाद भी हो रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने यह स्पष्ट किया कि आने वाले समय में 20 फ्लाइट से चीन से मेडिकल सप्लाई इम्पोर्ट की जाएगी. सरकार ने बताया कि पिछले दो हफ्ते में करीब दो दर्जन फ्लाइट्स से भारत ने चीन के पांच शहरों से 400 टन मेडिकल सप्लाई रिसीव की है, जिसमें आरटी-पीसीआर टेस्ट किट्स, रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट्स, पीपीई किट्स और थर्मोमीटर शामिल हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स के अनुसार, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि आने वाले दिनों में 20 फ्लाइट्स के जरिए चीन से और भी मेडिकल सप्लाई आने की उम्मीद है और और इसके अगले कुछ महीनों में काफी हद तक बढ़ने की संभावना है.
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि भारतीय दूतावासों द्वारा किट्स की गुणवत्ता का आश्वासन दिया जा रहा है और चीन से टेस्टिंग किट्स पर कोई राय नहीं ली गई है. टेस्ट किट्स को क्वालिफाइट और अप्रूव सप्लाइर्स ले लिया जाता है, जो कि बेसिक स्टैंडर्स को पूरा करते हैं और साथ ही थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन भी किया जाता है.
इंडियन कांउसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) द्वारा हाल ही में खरीदी गई किट का स्कैन किया जा रहा है, जिसके बाद उनपर कोई निर्णय लिया जाएगा. एमईए के प्रवक्ता ने यह भी कहा कि छह एसयूवी आकार की उच्च हाई स्पीड टेस्टिंग मशीनें, जो उच्च मांग में हैं, उन्हें अमेरिका के रोशे से मंगाने में जुटे हैं. इसके अलावा हमारी रिसर्च एंड डेवलपमेंट लैब इजराइल और जर्मनी की लैब्स के साथ संपर्क में हैं, जो कि अत्याधुनिक कार्य कर रही हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने बताया कि एक महत्वपूर्ण विकास यह हुआ है कि भारत में संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय के माध्यम से ऐसी व्यवस्थाएं सक्षम की गई हैं, जिससे दक्षिण कोरियाई फर्म की भारतीय सहायक कंपनी ने कोविड-19 के रैपिड एंटीबॉडी टेस्टिंग किट का उत्पादन शुरू किया है. हरियाणा के मानेसर में हर हफ्ते 5 लाख टेस्ट करने की क्षमता वाला प्लांट है. पहला बैच 19 अप्रैल को शुरू हुआ.
यह हमारे मेक इन इंडिया फॉर वर्ल्ड का एक शानदार उदाहरण है. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे दूतावास ने 5 लाख कोरोना टेस्टिंग किट्स की खरीद और आपूर्ति के लिए एक अन्य दक्षिण कोरियाई कंपनी के साथ ICMR की ओर से कॉन्ट्रैक्ट किया है.

अन्य समाचार