कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने शहर के जिन क्षेत्रों को रेड जोन घोषित किया है, उस पर नजर रखने के लिए पुलिस ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. रेड जोन में पुलिस कर्मियों की आवाजाही को कम करने के लिए ड्रोन से इन क्षेत्रों की निगरानी करने का फैसला किया गया है और खुद जम्मू के एसएसपी श्रीधर पाटिल पूरी हालात पर नज़र बनाए हुए हैं.
जम्मू के एसएसपी श्रीधर पाटिल के मुताबिक रेड जोन इलाकों में किसी के भी घर से निकलने पर पूरी तरह से रोक लगी हुई है. इस आदेश को सख्ती से लागू करने के लिए जमीन के साथ अब आसमान से भी नजर रखी जा रही है. रेड जोन में लोगों को हर संभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं.
लोगों को खाने पीने की वस्तु, बिजली, पानी जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. पुलिस के साथ वहां मजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है. यदि किसी को जरूरत के अनुसार रेड जोन से बाहर आना-जाना है तो उसे मजिस्ट्रेट से इजाजत लेना अनिवार्य होगा.
पुलिस की तरफ से रेड जोन में विशेष दस्ता भी तैनात किया है. जम्मू में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पुलिस एक अहम भूमिका निभाती हुई नजर आ रही है और इसी वजह से कोरोनावायरस के पॉजिटिव केस जम्मू में काफी हद तक कम हैं.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
var embedId = {jw:[],yt:[],dm:[]};function pauseVideos(vid){var players=Object.keys(embedId); players.forEach(function (key){var ids=embedId[key]; switch (key){case "jw": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){var player = jwplayer(id); if(player.getState() === "playing"){player.pause();}}}); break; case "yt": ids.forEach(function (id){if (id !=vid){id.pauseVideo();}}); break;case "dm": ids.forEach(function (id){if (id !=vid && !id.paused){id.pause();}}); break;}});}var ytOnLoadFn=[];function onYouTubePlayerAPIReady(){ytOnLoadFn.forEach(function(name){window[name]();});}function onYTEmbedLoad(ytp){embedId.yt.push(ytp);ytp.addEventListener("onStateChange", function(event){if(event.data === YT.PlayerState.PLAYING)pauseVideos(ytp);});}function pause(){pauseVideos()}function ytNk2gS6PpxHw(){var p = new YT.Player("div_Nk2gS6PpxHw", {height: document.getElementById("div_Nk2gS6PpxHw").offsetWidth * (9/16),width: document.getElementById("div_Nk2gS6PpxHw").offsetWidth,videoId: "Nk2gS6PpxHw"}); onYTEmbedLoad(p)} ytOnLoadFn.push("ytNk2gS6PpxHw");if(NHCommand && NHCommand.getMainVideoId){document.getElementById(NHCommand.getMainVideoId()).style.display="none";}