अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की वर्ष 2019 की पहली फिल्म 'केसरी (Kesari)' 21 मार्च को होली के अवसर पर प्रदर्शित होने जा रही है। दर्शकों में इस फिल्म का बज बना हुआ है जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कि यह अपने 4 दिन लम्बे वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के आंकड़ें को छूने में सफल हो जाएगी। हालांकि होली वाले दिन सुबह और दोपहर 12 बजे वाले शो सिनेमाघरों में कम चलते हैं लेकिन इसके बावजूद यह उम्मीद की जा रही है लगभग 4000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित होने जा रही यह फिल्म 21 मार्च को बॉक्स ऑफिस पर 22 से 25 करोड़ के मध्य कारोबार करने में सफल होगी और 22 मार्च शुक्रवार से 24 मार्च रविवार के मध्य यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार करते हुए स्वयं को इस वर्ष की 5वीं 100 करोड़ी फिल्म होने का तमगा दिलाने में कामयाब होगी।
#OneWordReview.#Kesari: OUTSTANDING!Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️Chronicles a significant chapter from history brilliantly. Nationalism, patriotism, heroism, scale and soul - #Kesari has it all. Akshay's career-best act. Anurag Singh's direction terrific. Don't miss! #KesariReview pic.twitter.com/hrNtAgObno
- taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2019
दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए कितने बेताब हैं इसका उदाहरण हमें एडवांस बुकिंग पर देखने को मिल रहा है। पेटीएम और बुक मॉय शो के साथ सिनेमाघरों के बाहर इस फिल्म की टिकटों को लेकर दर्शकों की लाइन नजर आ रही है। अनुराग सिंह की निर्देशित पीरियड ड्रामा 'केसरी' को लेकर देशभर में जबरदस्त माहौल बना हुआ है। 'केसरी' के प्रेस के लिए रखे गए विशेष शो में शामिल हुए ट्रेड विश्लेषकों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इसकी खासी तारीफ की है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पिछले बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, उनके फैंडम और फिल्म का कंटेंट देखते हुए कहा जा रहा है कि केसरी ब्लॉकबस्टर होगी। रिलीज से एक दिन पहले केसरी के रिव्यूज सामने आ रहे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने इसे आउटस्टैंडिंग बताया है।
दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए कितने बेताब हैं इसका उदाहरण हमें एडवांस बुकिंग पर देखने को मिल रहा है। पेटीएम और बुक मॉय शो के साथ सिनेमाघरों के बाहर इस फिल्म की टिकटों को लेकर दर्शकों की लाइन नजर आ रही है। अनुराग सिंह की निर्देशित पीरियड ड्रामा 'केसरी' को लेकर देशभर में जबरदस्त माहौल बना हुआ है। 'केसरी' के प्रेस के लिए रखे गए विशेष शो में शामिल हुए ट्रेड विश्लेषकों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इसकी खासी तारीफ की है। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के पिछले बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड, उनके फैंडम और फिल्म का कंटेंट देखते हुए कहा जा रहा है कि केसरी ब्लॉकबस्टर होगी। रिलीज से एक दिन पहले केसरी के रिव्यूज सामने आ रहे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने इसे आउटस्टैंडिंग बताया है।
तरण आदर्श ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा स्टारर मूवी को पॉजिटिव रिव्यू दिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'इतिहास के एक महत्वपूर्ण चैप्टर को शानदार तरीके से दिखाया गया है.केसरी में राष्ट्रवाद, देशभक्ति, वीरता, पैमाना और आत्मा सब कुछ है. अक्षय कुमार के करियर की बेस्ट एक्टिंग. अनुराग सिंह का शानदार निर्देशन. केसरी को बिल्कुल भी मिस ना करें!' निर्देशक शशांक खेतान ने केसरी को पावरफुल बताया है। उन्होंने अनुराग सिंह के निर्देशन की तारीफ की है। शशांक के मुताबिक केसरी के संवाद और एक्शन सीन्स रौंगटे खड़े करते हैं।
तरण आदर्श ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और परिणीति चोपड़ा स्टारर मूवी को पॉजिटिव रिव्यू दिया। उन्होंने ट्वीट में लिखा- 'इतिहास के एक महत्वपूर्ण चैप्टर को शानदार तरीके से दिखाया गया है.केसरी में राष्ट्रवाद, देशभक्ति, वीरता, पैमाना और आत्मा सब कुछ है. अक्षय कुमार के करियर की बेस्ट एक्टिंग. अनुराग सिंह का शानदार निर्देशन. केसरी को बिल्कुल भी मिस ना करें!' निर्देशक शशांक खेतान ने केसरी को पावरफुल बताया है। उन्होंने अनुराग सिंह के निर्देशन की तारीफ की है। शशांक के मुताबिक केसरी के संवाद और एक्शन सीन्स रौंगटे खड़े करते हैं।