हेल्दी भी और टेस्टी भी आज हम आपके लिए ब्रेड पोहा की रेसिपी लाये है जो इस तरह से है।
ब्रेड पोहा बनाने का सामान: ब्रेड स्लाइस- 8-10 छोटे टुकड़ों में कटे हुए, मूंगफली दाना - 1/2 कप, प्याज- 1 बारीक कटा, टमाटर- 1 बारीक कटा, हरी मिर्च - 2 बारीक कटी, नींबू का रस, जीरा - 1 छोटा चम्मच,
राई -1 छोटा चम्मच, सौंफ - 1 छोटा चम्मच, हल्दी पाउडर - 1 छोटा चम्मच, धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच, लाल मिर्च - 1/2 छोटा चम्मच, तेल - 1 बड़ा चम्मच, नमक - स्वादानुसा।
ब्रेड पोहा बनाने की विधि :ब्रेड पोहा बनाने के लिए सबसे पहले कढ़ाई में तेल गर्म करे अब इसमें जीरा ,राय और कृ पत्ता डालकर तड़काये।
अब इसमें बारीक़ कटी प्याज ,हरी मिर्च को डालकर प्याज को सुनहर होने तक भुने इसके बाद इसमें टमाटर ,मूंगफली के दाने डाल दे 2 मिनट भुनने के बाद सारे मसले डाल दे टमाटर को सॉफ्ट होने तक पकाये टमाटर जब पक जाये तो इसमें ब्रेड के छोटे टुकड़े कर डाले और 2 मिनट तक पकाये तैयार है ब्रेड का पोहा जिसे आप ब्रेकफास्ट में सुबह ही नहीं शाम को भी सेक्स के साथ सर्व कर सकते है।