महाराष्ट्र सरकार में मंत्री जितेंद्र अव्हाड़ Corona पॉजिटिव, 24 घंटे के अंदर राज्य में बढ़े 778 केस

महाराष्ट्र के आवास मंत्री और एनसीपी के सीनियर नेता जितेंद्र आव्हाड़ कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक NCP नेता के सूत्रों ने बताया कि उन्हें बुखार आने के बाद मंगलवार रात को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया.

अस्पताल के स्पोकपर्सन का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है. जितेंद्र अव्हाड़ ठाणे जिले के कालवा-मुंब्रा विधानसभा से विधायक हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह कुछ दिनों पहले मुंब्रा इलाके के एक पुलिस इंस्पेक्टर के संपर्क में आए थे और इन इंस्पेक्टर का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था. 54 वर्षीय आव्हाड़ ने 13 अप्रैल को एहतियात के तौर पर खुद को आईसोलेट कर लिया था.
देखिये फिक्र आपकी सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 9 बजे
महाराष्ट्र में कोरोनावायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. राज्य में 778 नए मामले के साथ अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 6427 हो गई है. गुरुवार को कोरोना के चलते 14 लोगों की मौत हुई है. मरने वाले की संख्या बढ़कर 283 हो गई है. वहीं 840 लोग ठीक हो चुके हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या 20,471 हो गई है. 3960 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. वहीं, देश में कोरोना से अब तक 652 लोगों की जान जा चुकी है.
देखिये परवाह देश की सोमवार से शुक्रवार टीवी 9 भारतवर्ष पर हर रात 10 बजे

अन्य समाचार