देश की राजधानी के लिए गुरुवार का दिन बेहद भयानक रहा ,जहांगीपुरी की एक ही गली में 46 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया,साथ ही शहादरा में भी एक ही जगह 7 लोग पॉजिटिव पाए गए, जिसके साथ ही पिछले 24 घंटे में यहाँ कोरोना के 128 नए मामले सामने आने के साथ ही 2 लोगों की मौत भी हो हो गयी है। दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले के चलते हॉटस्पॉट जोन की संख्या बढ़ा दी गई है,यहाँ अब 92 हॉटस्पॉट हो चुके है ,यहाँ कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 2376 है इनमे से 50 लोगों की मौत हो चुकी है और 804 कोरोना के मरीज ठीक भी हो चुके हैं। बीते दिन जहांगीरपुरी इलाकेएच ब्लॉक की गली में ये कोरोना संक्रमित पाए गए हैं,यहाँ एच ब्लॉक कई गलियों को 14 अप्रैल को सील कर दिया गया था,पॉजिटिव 46 लोगों को क्वारनटीन सेंटर भेज दिया गया है, कुछ दिनों पहले भी जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक से 31 मामले सामने आए थे, अभी तक जहांगीरपुरी से 89 केसो की पुष्टि हो चुकी है। दिल्ली के ही शहादरा में भी 1 ही गली में 7 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए , जिनमे दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के ASI भी शामिल है.यहाँ कई पुलिसकर्मी भी संक्रमित पाए गए हैं,जिसके बाद दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने 6 सदस्यीय कमेटी बनाई है,यह कमेटी दिल्ली के पुलिस थानों, पुलिस कॉलोनियों में जाकर और फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों से मिलकर कोरोना से पुलिसकर्मियों को बचाने के उपाय करेंगे। महरौली इलाके में लेक व्यू नामक अपार्टमेंट को भी सील किया गया है,क्योकि भी एक स्वस्थ्यकर्मी और उनका ससुर कोरोनो पॉजिटिव मिले है साथ ही इनके परिवार में 9 लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए है, इस अपार्टमेंट में करीब 250 लोग रहते हैं। कल ही दिली के जामा मस्जिद इलाके से एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए,टेस्ट के बाद परिवार के 18 में से 11 सदस्य पॉजिटिव पाए गए।