अभिनेता मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कुंवर हमेशा अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं। 22 अप्रैल 2018 को दोनों से शादी रचाई थी। बुधवार को दोनों की शादी की दूसरी सालगिरह थी। साधारणता इस मौके पर लोग गिफ्ट्स देते है। लेकिन मिलिंद और अंकिता ने इसे यादगार बनाने के लिए दूसरा रास्ता चुना।
मिलिंद ने बताया कि वेडिंग एनिवर्सरी मनाने के लिए उन्होंने अंकिता के साथ 130 मिनट में 300 मंजिल की चढ़ाई की। मिलिंद ने लिखा है, 'अंकिता के साथ शादी के तीसरे साल की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए 300 मंजिल की चढ़ाई 130 मिनट में की (एक बहाने की जरूरत...वाकई)। आज बाजार का दिन था (फिर से एक बहाना, क्योंकि सामान दिया जा रहा है।)।'
उन्होंने आगे लिखा, 'अगले एजेंडे में प्लान है... जब लॉकडाउन खत्म होगा तब क्या करेंगे? दुनिया बदल चुकी है, हम स्वीकारते हैं। लेकिन क्या? क्या एक प्लान भी संभव है? शायद कुछ प्लान्स की जरूरत होगी, जो अलग-अलग स्थितियों के हिसाब से होंगे।
Climbed 300 floors yesterday in 135min with @ankita_earthy to celebrate the beginning of the 3rd year of our marriage ( just need an excuse, really ? ) today was market day, (also an excuse, as stuff is being delivered ) next on the agenda is THE PLAN .. what to do when the lockdown ends .. the world has changed, we adapt .. but what ? Is a plan even possible ? Maybe a few plans, to cover different scenarios.. What are you guys upto ??????? What's keeping you busy in your head ?????
A post shared by Milind Usha Soman (@milindrunning) on Apr 23, 2020 at 12:50am PDT
इसके अलावा मिलिंद ने सालगिरह के मौके पर अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए साझा कीं। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'तुम्हारी मुस्कुराहत से मेरा दिन जगमगाता है, और मैं इसे हमेशा बनाए रखने के लिए वो सब करूंगा जो कर सकता हूं। आज खुशीभरे दो साल पूरे हो चुके हैं, तो अर्थ दिवस की शुभकामनाएं अंकिता। छह सालों में यही एक ऐसा दिन मुझे याद है जब तुम मुझसे पहले तैयार हो गई थीं।'
गौरतलब है कि मिलिंद और अंकिता की शादी चर्चा का विषय रही थी। 53 साल की उम्र में मिलिंद ने महज 27 साल की अंकिता के साथ सात फेरे लिए थे। दोनों की जोड़ी अक्सर सुर्खियों में रहती है। अंकिता और मिलिंद से शादी करने से पहले कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। बता दें कि इससे पहले मिलिंद ने फ्रेंच एक्ट्रेस मेलिन जंपानोई से शादी की थी जो महज 3 साल के बाद ही टूट गई थी।