हजार परिवारों को खाने का सामान बांटेंगे रजनीकांत

दक्षिण भारतीय फिल्मों के महानायक रजनीकांत ने साउथ इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन से जुड़े हजार परिवारों को ग्रोसरी देने का निर्णय लिया है।

कोरोना वायरस के कहर के बीच फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकार लगातार किसी न किसी तरह से लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। रजनीकांत का नाम भी इस सूची में शामिल है। फिल्म एम्प्लॉयज फेडरेशन ऑफ साउथ इंडिया में 50 लाख रुपये दान करने के बाद अब रजनीकांत नदीगर संगम के एक्टर्स की मदद के लिए भी आगे आए हैं।रजनीकांत नदीगर संगम के करीब हजार कलाकारों को ग्रोसरी का सामान उपलब्ध कराएंगे।
रवीना टंडन ने पालघर लिंचिंग में मारे गए ड्राइवर के परिवार की मदद करने की अपील की
Happy Birthday Varun Dhawan: एक्टर नहीं रेसलर बनना चाहते थे वरुण धवन, लॉकडाउन के बीच ऐसे करेंगे बर्थडे सेलिब्रेट
साउथ इंडियन आर्टिस्ट एसोसिएशन (नदीगर संगम) के कई कलाकारों को रोजाना की जरूरतों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। रजनीकांत ने हजार कलाकारों को ग्रोसरी उपलब्ध कराने का विचार बनाया है। इससे उन कलाकारों के परिवार को मदद मिल सकती है, जो कोरोना संकट के बीच परेशानी झेल रहे है।
For Hindustan : हिन्दुस्तान ई-समाचार पत्र के लिए क्लिक करें epaper.livehindustan.com

अन्य समाचार